सोशल मीडिया में एक वी़डियों तेजी से वायरल हो रहा है वायरल वीडियो में एक शख्स पर कुछ लोगों ने जानलेवा हमला बोल दिया.. वीडियों में आप साफ देख सकते हैं की अपनी पहचान छुपाने के लिए लोगों ने हेलमेट भी पहना हुआ है… एक निहत्थे शख्स पर अचानक भीड़ का दिन दहाड़े इस तरह हमला करना दिल दहला देने वाला है… वीडियो में एक महिला बीच बचाव करने की कोशिश भी कर रही है लेकिन शख्स को जान से मार देने पर उतारू भीड़ के आगे हमले का शिकार शख्स और महिला असहाय नजर आ रहे हैं शख्स पर दर्जनों लोग इस तरह टूट पड़े की उसका सिर फट गया और घुटने की हड्डी भी टूट गई वायरल वीडियो के साथ पुलिस को कटघरे में लाते हुए एक पोस्ट भी वायरल हो रहा है जिसमें लिखा है कि पुलिस कब तक सारे अपराधियों को गिरफ्तार करेगी?


हमने जब वीडियो की गहन पड़ताल की तो हमें घटना स्थल पर एक बाइक खड़ी दिखाई दी जब हमने उसको जांचा तो चला कि वीडियो रांची का है इसके साथ वीडियो में एक बाउंड्री वाल भी टूटी नजर आ रही है हमने दोनो को ध्यान में रख तक अपनी पड़ताल को आगे बढ़ाया तो तो पता चला कि रांची के हिनू मे वाउंड्री वॉल तोड़ने को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला बोल दिया … हमारी टीम ने इस पूरे मामले में पुलिस कंप्लेंट को अरेंज किया और इस तरह वायरल वीडियो का पूरा सच सामने आ गया

घायल


दरअसल वायरल वीडियो में आशुतोष कुमार पर वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में उस वक्त हमला हुआ जब बाउंड्री वाल को तोड़ रहे लोगों का उन्होने विरोध किया, इस पर विक्की, उसका पिता सत्यदेव, उनका छोटे बेटा सदन कुमार ने आशुतोष पर लोहे की रॉड से ताबाड़तोड जानलेवा हमला बोल दिया , घर वालों के बीच बचाव करने पर 20 से ज्यादा लोगों ने पीड़ितों के पूरे परिवार को बूरी तरह मारा पीटा…. आशुतोष के परिजनों का कहना है कि हमले के दौरान विक्की हाथ में राईफल लेकर गाली गलौज करते हुए हत्या की धमकी दे रहा था जिसका सीसीटीवी फुटेज भी उनके पास है । जब हमने वायरल पोस्ट के बार में उनसे पूछा तो उन्होने बताया कि 27 फरवरी की घटना है लेकिन पुलिस अभी तक सारे लोगों को गिरफ्तार भी नहीं कर पाई है.. उन्होने सवाल उठाया कि आखिर ऐसी क्या वजह है कि आशुतोष पर जानलेवा हमला करने वाले लोग खुलेआम घूम रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है इस तरह हमारी पड़ताल में वायरल वीडियो का पूरा सच सामने गया ।