संभल :- पुलिस विभाग में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए ड्यूटी के दौरान पुलिस वालों ने मास्क लेने के लिए संभल जिला अस्पताल से मास मिलने की उम्मीद की तरफ कदम बढ़ाए तो पुलिस को मास्क लेने के लिए संभल जिला अस्पताल में धक्के खाने पड़े लेकिन इसके बावजूद भी मास्क नहीं मिले। काफी फजीहत के बाद पुलिसकर्मी दोबारा जिला अस्पताल पहुंचे तो उनको 10 मास्क देकर वहां से भेज दिया गया लेकिन कोतवाली पुलिस एक बार फिर जिला अस्पताल पहुंची तो वहां पुलिसकर्मियों को डेढ़ सौ मास्क दे दिए जाने की बात कही गई लेकिन जब उन पुलिसकर्मियों से जानकारी की तो उनको केवल 10 मास्क मिलने की बात सामने आई।

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने भी प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों में व्यापक तौर पर इंतजाम किए हैं इसी के साथ जिलों में भी टीमों का गठन किया गया है। लेकिन संभल जिले में जिला अस्पताल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उन मजबूत दावों को पलीता लगाने की कोशिश कर रहा है जिस को लेकर प्रदेश की योगी सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं और लोगों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए भी ऐलान किया गया है। दरअसल संभल में कई थानों में तैनात पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क लेने के लिए संभल जिला अस्पताल पहुंचे और उन्होंने जिला अस्पताल में पहुंचकर मास्क देने के लिए कहा तो जिला अस्पताल के कर्मचारियों की तरफ से उनको मास्क नहीं मिला जिसके बाद कुछ थानों के थाना प्रभारी भी खुद जिला अस्पताल मास्क लेने के लिए पहुंचे लेकिन जिला अस्पताल की जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों से लाख कोशिशों के बावजूद भी मास्क नहीं मिले। जिसके बाद पुलिसकर्मियों को खाली हाथ ही जिला अस्पताल से लौटना पड़ा। संभल सदर कोतवाली मैं तैनात कुछ पुलिसकर्मी एक बार फिर जिला अस्पताल मास की तलाश में पहुंचे तो बार-बार धक्के खाने के बाद उन पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल की तरफ से 10 मास्क देकर वहां से टरका दिया गया। दूसरे थानों के पुलिसकर्मियों ने एक बार फिर जिला अस्पताल की तरह मास्क मिलने की उम्मीद को लेकर शुरू किया तो उन पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल की तरफ से डेढ़ सौ मास्क पहले ही दे दिए जाने का आश्वासन सुनने के लिए मिला जिसको लेकर कुछ पुलिसकर्मी हैरान भी हुए कि अगर डेढ़ सौ मास्क जिला अस्पताल की तरफ से दिए गए तो वह मास्क कहाँ गए?

थानों के जिम्मेदार अफसरों को डेढ़ सौ मास्क जिला अस्पताल के द्वारा पुलिस कर्मियों को दिए जाने की जानकारी मिली तो पुलिसकर्मियों ने केवल 10 मास्क मिलने की बात समने आयी। इसके बाद संभल कोतवाली प्रभारी जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ ए के गुप्ता के पास पहुंचे। जहां जिला अस्पताल प्रशासन के मास्क बांटने के नाम पर खेल का खुलासा हुआ और पता लगा कि संभल जिला अस्पताल की तरफ से केवल 10 मास्क संभल कोतवाली पुलिस को दिए गए थे लेकिन उनके नाम पर डेढ़ सौ मास्क लिख दिए गए। जिसको लेकर जिला अस्पताल के सीएमएस और पुलिसकर्मियों के बीच कहासुनी भी हुई और उसके बाद कोतवाली पुलिस वहां से लौट आई। हालांकि बाजार में मास्क मिलने में हो रही भारी दिक्कत के बीच संभल कोतवाली पुलिस ने मेडिकल की दुकानों से अपने निजी मास्क खरीद कर पुलिसकर्मियों को मास्क और सैनिटाइजर वितरित किए गए है जैसे कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी कोरोना वायरस महामारी से अपना किसी तरह बचाव कर सकें।

कोतवाली प्रभारी ने पुलिसकर्मियों को सिखाया मास्क लगाने और सैनिटाइजर का प्रयोग

कोतवाली प्रभारी अमित कुमार और प्रभारी निरीक्षक अपराध विकास सक्सेना की तरफ से संभल सदर कोतवाली में तैनात सभी महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों को मास्क व सैनिटाइजर वितरित किए जाने के बाद उनको कोरोना वायरस जैसी संक्रमित महामारी से बचाव के तरीकों को लेकर जानकारी दी गई। कोतवाली प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी पुलिसकर्मी मास्क लगाकर ही ड्यूटी करें क्योंकि इस महामारी से बचाव के लिए सावधानियां बरतना ही सबसे बड़ा कदम है। इसी के साथ प्रभारी निरीक्षक अपराध विकास सक्सेना ने पुलिसकर्मियों को बताया कि वह समय-समय पर कुछ देर में अपने हाथ धोते रहें और किसी भी चीज के खाने से पहले अपने हाथ सैनिटाइजर से सैनिटाइज करें जिससे कि कोई भी बैक्टीरिया आपके मुंह के अंदर न जा सके। इसी के साथ विकास सक्सेना ने कहा कि मोबाइल का प्रयोग करने और जेब से नोट निकालने के बाद हाथों को सैनिटाइज करना बिल्कुल ना भूलें क्योंकि यह संक्रमण का सबसे बड़ा घर है क्योंकि आदान-प्रदान से संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा बना रहता है।