शफीकुर्रहमान बर्क

Parliament Special Session: संभल से लोकसभा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मांग की है कि नई संसद में मुस्लिम सांसदों के लिए नमाज पढने के लिए भी जगह होनी चाहिए थी. सपा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मंगलवार को नई संसद में शुरू होने जा रहे विधायी कामकाज के विषय में बात करते हुए अपने दिल का दर्द बयान करते हुए कहा कि

मुसलमानों की नमाज के लिये भी जगह होनी चाहिये थी. इन लोगों ने नफरत फैला रखी है. क्या जगह देंगे, मुसलमान से नफरत फैला रखी है…

दरअसल मोदी सरकार ने संसद का विशेष स्तर बुलाया हुआ है जिसके तहत नए संसद भवन में सरकार के विधायी कामकाज 20 सितंबर से शुरू होने जा रहे हैं. इसी को लेकर समाजवादी पार्टी के संभल से लोकसभा सांसद शफीकुर्रहमान बर्क ने मुसलमानों के प्रति नफरत फैलाने का आरोप लगाया और नई संसद में नमाज पढ़ने के लिए जगह की मांग की.