गाजियाबाद :- जैसे जैसे कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या भारत में बढ़ती जा रही है वैसे वैसे अफवाहों का बाजार भी गरम है, सोशल मीडिया कोरोना से बचाव के उपायों और कारणों से पटा पड़ा है। ऐसे में देशवासियों तक सही जानकारी पहुंचाना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। इसी कड़ी में मधुमेह रोगियों को कोरोना संक्रमण के खतरे की खबरों पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कौशांबी गाजियाबाद के वरिष्ठ डॉक्टर अमित छाबड़ा ने UPNews से बातचीत में अहम जानकारी दी।

Doctor Amit Chhabra

डॉक्टर अमित छाबड़ा ने बताया कि यह बात सही है कि मधुमेह के रोगियों में प्रतिरोधक क्षमता कम होती है ऐसे में कोरोना वायरस का उनके ऊपर आसानी से संक्रमण हो सकता है उन्होंने कहा कि मधुमेह के मरीजों को इस समय विशेष रूप से अपना ध्यान रखने की जरूरत है और अपनी सभी दवाइयों को एवं अपने खान-पान को ठीक प्रकार से रखने की आवश्यकता है ।

डॉक्टर छाबड़ा ने आगे बताया कि मधुमेह के रोगी विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिंग करें एवं अपने घरों से अभी कम से कम आने वाले 14 दिनों तक कोई बहुत जरूरी काम न होने पर बाहर न निकलें ।