गाजियाबाद :- जैसे जैसे कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या भारत में बढ़ती जा रही है वैसे वैसे अफवाहों का बाजार भी गरम है, सोशल मीडिया कोरोना से बचाव के उपायों और कारणों से पटा पड़ा है। ऐसे में देशवासियों तक सही जानकारी पहुंचाना सरकार के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। इसी कड़ी में मधुमेह रोगियों को कोरोना संक्रमण के खतरे की खबरों पर यशोदा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल कौशांबी गाजियाबाद के वरिष्ठ डॉक्टर अमित छाबड़ा ने UPNews से बातचीत में अहम जानकारी दी।
डॉक्टर अमित छाबड़ा ने बताया कि यह बात सही है कि मधुमेह के रोगियों में प्रतिरोधक क्षमता कम होती है ऐसे में कोरोना वायरस का उनके ऊपर आसानी से संक्रमण हो सकता है उन्होंने कहा कि मधुमेह के मरीजों को इस समय विशेष रूप से अपना ध्यान रखने की जरूरत है और अपनी सभी दवाइयों को एवं अपने खान-पान को ठीक प्रकार से रखने की आवश्यकता है ।
डॉक्टर छाबड़ा ने आगे बताया कि मधुमेह के रोगी विशेष रूप से सोशल डिस्टेंसिंग करें एवं अपने घरों से अभी कम से कम आने वाले 14 दिनों तक कोई बहुत जरूरी काम न होने पर बाहर न निकलें ।