दुनियाभर में कोरोना वायरस का आतंक अभी खत्म नहीं हुआ कि चीन में एक और नए वायरस से मौत होनी शुरू हो गई है।

चीन के ग्लोबल टाइम्स ने जैसे ही ये खबर ट्वीट की तभी से दुनियाभर के लोगों में एक नए वायरस का डर बैठ गया कहीं कोरोना की तरह हंता वायरस भी तो उनके देश में नहीं फैल जायेगा।

कोरोना और हंता वायरस में क्या है अंतर

सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि हंता वायरस कैसे होता है? कैसे फैलता है? आपको बता दें कोरोना वायरस की तरह हंता वायरस इंसान से इंसान में नहीं फैलता है। सेंटर ऑफ डिजीज़ कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के मुताबिक

“अगर कोई इंसान चुंहे के मल-मूत्र या उनके बिल की चीजें वगैरह छूने के बाद अपनी आंख, नाक और मुंह को छूता है तो उसमें हंता वायरस का संक्रमण फैल सकता है।”

हालांकि आमतौर पर हंता वायरस एक इंसान से दूसरे इंसान में नहीं फैलता है हंता के संक्रमण का पता लगने में एक से आठ हफ्तों का वक़्त लग सकता है

हंता वायरस के लक्षण

  • हालांकि हंता वायरस और कोरोना वायरस के लक्षण काफी हद तक एक जैसे हैं।
  • अगर कोई इंसान हंता वायरस से संक्रमित है तो उसे बुखार, दर्द, सर्दी, बदन दर्द, उल्टी जैसी दिक़्क़तें हो सकती हैं।
  • हंता वायरस से संक्रमित इंसान की हालत बिगड़ने पर फेफड़ों में पानी भरने और सांस लेने में तकलीफ़ भी हो सकती है