हमीरपुर : हमीरपुर ज़िले में लॉक डाउन के बीच पुलिस का अनोखा अंदाज़ देखने को मिल रहा है। बावर्दी पुलिस लाउडस्पीकर से गाना गाती दिखाई दे रही है, “जिंदगी मौत ना बन जाये संभालों यारो”।इतना ही नही पुलिस ढोलक भी बजाती नज़र आ रही है। दरअसल ये सब कुछ लोगों को कोरोना वायरस के खतरे से आगाह करने के लिए किया जा रहा है।

उमापति मिश्रा , थाना इंचार्ज

ऐसा प्रयोगधर्मी तरीका अपनाने वाले पुलिस अधिकारी हमीरपुर ज़िले के सिसोलर थाने के थाना इंचार्ज उमापति मिश्रा हैं। आज जब वो आने दल बल के साथ लॉक डाउन का पालन कराने निकले तो पूरे मूड में थे। उन्होंने कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकारी गाड़ी का माइक पकड़ कर सड़कों और चौराहों पर शायराना अंदाज में गाना गाते हुए लोगों को कोरोना के खतरे से जागरूक किया।

सच्चाई ये है कि देश की बहुसंख्यक आबादी अब भी कोरोना के खतरनाक अंजाम को समझ नही पा रही है। यही वजह है कि लॉक डाउन के बावजूद लोग मौज मस्ती के लिए बाहर निकल रहे हैं। ऐसे ही लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस नए नए तरीके इसलिए अपना रही है, कि जाने कौन सा तरीका लोगों को पसंद आ जाये।