यूपी में लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए योगी सरकार सख्त है । लॉकडाउन के नियमों को सफलतापूर्वक लागू कराने के लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को सीधा आदेश दिया है । अगर इसका पालन नहीं करता है तो उनपर सख्त कार्रवाई करें । यूपी में कई जगहों पर लॉकडाउन तोड़ने के मामले 7738 एफआईआर दर्ज की गईं है ।
लॉकडाउन तोड़ने वाले वाहनों से 3.91 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला गया । इससे पहले प्रदेश में 9.44 लाख वाहनों की चेकिंग कर 1.97 लाख वाहनों के चालान हुए और 14738 वाहन सीज किए गए ।वहीं, लॉकडाउन का फायदा उठाकर जमाखोरी और कालाबाजारी करने के मामलों में 94 एफआईआर भी दर्ज की गई हैं ।