kanika kapoor corona test report

लखनऊ :- कनिका कपूर (Kanika Kapoor) की कोरोना वायरस (Covid-19) टेस्ट की छटी रिपोर्ट निगेटिव आई है जिसके बाद SGPGI ने कनिका को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया है। आपको बता दें शनिवार को कनिका की कोरोना वायरस की 5वें टेस्ट की रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी। डॉक्टरों का कहना है कनिका कपूर अब कोरोना से संक्रमित नहीं हैं। लेकिन उन्हें अभी 14 दिनों तक घर पर ही क्वारंटाइन में रहना होगा। आपको बता दें कनिका की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट बार बार पॉजिटिव आ रही थी, कनिका की 4 बार रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद डॉक्टर और उनके परिवार वालो की चिंताएं बढ़ गई थी।

यूपी में कनिका कपूर पर दर्ज हैं 3 एफआईआर

गौर करने वाली बात ये है की अभी कनिका कपूर की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं कोरोना से पूरी तरह ठीक होने के बाद कनिका को जेल नाने का डर सता रहा है क्योंकि कनिका कपूर पर कोरोना वायरस क्वारंटीन नियमों का उलंघन करने, लापरवाही बरतने और समाज में कोरोना महामारी फ़ैलाने के आरोप में उत्तर प्रदेश में 3 एफआईआर दर्ज है | आपको बता दें कनिका कपूर 9 मार्च को लंदन से मुंबई लौटी थीं, जिसके बाद वे लखनऊ पहुंची और यहाँ कनिका ने कई सार्वजानिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया यहाँ तक की कनिका कपूर ने सबके साथ होली भी खेली थी जिसकी वीडियो काफी वायरल हुई थी |