मेरठ के जली कोठी इलाके में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की पुष्टि के बाद सील करने गई स्वास्थ्य विभाग की टीम और पुलिस पर पथराव हुआ। पथराव में सिटी मजिस्ट्रेट और दरोगा घायल घायल होने की सूचना हैं।

दिल्ली गेट थाना क्षेत्र के जली कोठी पर करोना पॉजिटिव मिलने के बाद पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम हॉट स्पॉट बनाए एरिया को सील करने गई थी। पुलिस के साथ प्रशासन की टीम भी मौजूद थी। एरिया को सील करने के लिए पुलिस बल्ली लगा रही थी तभी कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर पथराव कर दिया जिसे लेकर भगदड़ मच गई ।

इस दौरान एक पत्थर सिटी मजिस्ट्रेट के हाथ में लगा है जबकि पत्थर लगने से दरोगा मुकेश घायल हो गए। उसके बाद आसपास थाना क्षेत्रों की पुलिस बुलाई गई। एसपी सिटी आरएएफ के साथ मौके पर पहुंचे। एरिया को सील कराने की प्रक्रिया जारी है। साथ ही पथराव करने वाले उपद्रवियों की धर पकड़ भी की जा रही है