मंत्री पद नहीं मिलने पर Om Prakash Rajbhar ने दी BJP को सबसे बड़ी धमकी
मंत्री पद नहीं मिलने पर Om Prakash Rajbhar ने दी BJP को सबसे बड़ी धमकी

ओपी राजभर का सनसनीखेज बयान… यूपी में 80 सीट जीतने के अभियान को लगेगा चोट !
ओपी राजभर ने अबकी बार कुछ ऐसी बात कही… सुनेंगे तो यही कहेंगे राजभर तो अखिलेश से सटकर मोदी-शाह को अब बड़ी चुनौती देंगे !
राजभर ने शिवपाल की ‘चिंता’ पर अपने चौंकाने वाले बयान से हामी भर दी… राजभर के इस बयान से निकलने लगे कई सियासी मायने

ना जाने कितने दिन बीते, ना जाने कितने महीने बीते… हर बार वक्त दिया था… अब बनेंगे कि तब बनेंगे… लेकिन बने नहीं… इसी मंत्री के लिए उन्होंने ना जाने उन्होंने क्या क्या सुना… सुना भी हर बार एक ही बात कही… बनेंगे तो जरूर…. अजब गजब तर्क दिया… कभी कहा ये हैं… इसलिए थोड़ी रुकावट, कभी कहा वो है… इसलिए बाधा है…. लेकिन जुबां से एक बात नहीं छूटी…. हमेशा कहते आए हैं… मंत्री तो बनेंगे… जीहां ये और कोई नहीं सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर हैं… लेकिन अबकी बार सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जो कहा है… जो दावा किया है… उसे सुनेंगे तो हैरान हो जाएंगे… बीजेपी तो सुनकर टेंशन में आ जाएगी…. सोच में पड़ जाएगी… कही ओमप्रकाश राजभर का चुनाव पहले दिल और दिमाग बदल जाए… सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव की वो चिंता सच ना हो जाए… जो उन्होंने ओपी राजभर की राजनीति को लेकर विधानसभा में सीएम योगी के सामने जताई थी… शिवपाल ने तब कहा था… मंत्री पद दे दीजिए, वर्ना राजभर तो आपका साथ कभी भी छोड़ देंगे… हालांकि उस वक्त सीएम योगी समेत बीजेपी के आला नेताओं ने हंसकर टाल दिया था… लेकिन सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने जो नई बात कही है… वो उनकी ओर से पिछली बार किए गए दावों से बिलकुल ही अलग है… एक तरह बीजेपी के रणनीतिकारों को सीधी सीधी चुनौती है… एक तरह मोदी-शाह को उनके मन में क्या चल रहा है… उसे बताने का प्रयास है…

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से जब सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने नाता तोड़ा था… तब उनका दावा यही था… एनडीए के साथ आए हैं योगी के मंत्रिमंडल में मंत्री पद गिफ्ट में जरूर मिलेगा… उसी दौरान ओपी राजभर के साथ ही दारा सिंह चौहान की बीजेपी में वापसी हुई… उन्होंने घोसी से विधायक पद से इस्तीफा दिया… फिर उपचुनाव की तारीख का ऐलान हुआ… दारा सिंह चौहान को बीजेपी की ओर से प्रत्याशी बनाया गया… और उनके सामने सपा ने घोसी के ही रहने वाले सुधाकर सिंह को उम्मीदवार बनाया… इस उपचुनाव में दारा सिंह चौहान को जीताने का टास्क बीजेपी की ओर से सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को मिला…ओपी राजभर घोसी उपचुनाव के दौरान हमेशा ये कहते नजर आए… यहां वोटर्स दारा सिंह चौहान के नाम से नहीं बल्कि उनके नाम से वोट डालेंगे… सपा की जमानत जब्त हो जाएगी… लेकिन इसी दौरान शिवपाल ने एक ऐसा चक्रव्यूह बनाया… उस चक्रव्यूह में ओपी राजभर को कैद किया… और सुरक्षा घेरे की रक्षा करने की जिम्मेदारी काजल निषाद, रागिनी सोनकर, सीमा राजभर, महेंद्र राजभर से लेकर नवरत्न यादव को सौंपी गई… इन सभी ने राजभर को इस तरीके से घेरा कि वो इनसे बाहर नहीं निकल पाए… दारा सिंह चौहान हार गए… और इसी के साथ ओपी राजभर के मंत्री बनने की चाहत अधर में लटक गई… वो हर बार दावे करते रहे अब बनेंगे मंत्री… लेकिन तारीख पर तारीख बीतने लगे अबतक राजभर को मंत्री पद नहीं मिला… अब राजभर ने फिर से एक बड़ा दावा किया है… ये एक तरह से ओपी राजभर की ओर से अबतक किए दावों में से सबसे चौंकाने वाला दावा है… राजभर कह रहे हैं…

राजभर जो भी कहता है… सीना ठोककर कहता… जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा… तब मंत्री बनेंगे…जबतक बन नहीं जाएंगे तबतक चुनावी अधिसूचना जारी नहीं होने देंगे…

तो आपने राजभर के इस बार के दावे पर गौर किया… वो कह रहे हैं… जबतक मंत्री पद की शपथ नहीं लेंगे… तो लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी नहीं होने देंगे… अब इसे दावे को किस तरह से लेंगे… क्या ये एक तरह बीजेपी आलाकमान को सीधी सीधी चेतवानी है… अगर अब मंत्री नहीं बनाएंगे… तो हम लोकसभा चुनाव से पहले आपका साथ छोड़ देंगे… आप राजभर के इस दावे को किस तरह लेंगे… अपनी राय जरूर दें साथ ही पेज को लाइक और सब्सक्राइब जरूर करें…