कोरोना वायरस की यूपी में एंट्री की वजह से राजधानी लखनऊ में खुले में मांस-मछली की बिक्री पर लगा दी गई है । हालांकि लखनऊ में पहले से खुले मांस की बिक्री पर रोक है लेकिन इसका पालन ठीक तरीके से नहीं हो रहा था । राजधानी में कई जगह खुले में धड़ल्ले से मांस और मछली की बिक्री हो रही है । अब लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश ने एक बार फिर ऐसा आदेश दिया है ।

इसके अलावा कई ऐसे आदेश दिए गए हैं जिससे किसी अनचाही स्थितियां उत्पन्न ना हो । प्रशासन ने राजधानी के होटलों और रेस्टोरेंट्स को सीधा निर्देश दिया है कि वो साफ सफाई पर पूरा ध्यान दें । खाना पूरी तरह पके हुए हों। उबले हुए नॉनवेज की सख्त मनाही है । और प्रशासन के आदेश का पालन नहीं किया गया । खुले में खरीदी गई मांस और मछली अगर होटलों में बनेगी तो कार्रवाई की जाएगी ।