COVID-19 संक्रमण के बढ़ते ग्राफ को थामने के लिए मेरठ में विशेष अभियान चलाया जा रहा है । माना जा रहा है कि आवश्यक सेवाओं के पास जारी करने में अब और सख्ती होगी । कलर कोडिंग के पास जारी किए जाएंगे । सरकारी कर्मचारी के पास का कलर अलग होगा, वहीं हेल्थ डिपार्टमेंट से जुड़े लोगों के पास का रंग अलग होगा । यही नहीं इलेक्ट्रानिक बोर्ड के ज़रिए भी लोगों को जागरुक किया जाएगा ।

ये भी कहा जा रहा है कि मेरठ में अब लॉकडाउन का और सख्ती से पालन होगा । साथ ही अब पुलिसवालों को योगाभ्यास सिखाऩे की भी योजना बनाई जा रही है ताकि उनको मॉटिवेटेड और मज़बूत बनाया जा सके ।गौरतलब है कि मेरठ में एक पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है, जिसका असर महकमे पर साफ दिखाई दे रहा है ।

आपको बता दें कि आगरा, कानपुर के बाद मेरठ में कोरोना के मरीज़ों का आंकड़ा प्रदेश में सबसे ज्यादा है । मेरठ में अब तक 250 से ज्यादा कोरोना संक्रमण के केस रिपोर्ट किए गए हैं । मेरठ में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा भी 14 है । यहां अब तक कुल 52 हॉटस्पॉट्स बन चुके हैं । इन हॉटस्पॉट्स में से 13 ग्रीन ज़ोन में तब्दील हुए हैं, जबकि 4 ऑरेंज ज़ोन में तब्दील हो चुके हैं ।