Jeans-T Shirt और हाथ में Smart watch पहनकर योगी के IAS का सब्जी बेचने का viral video… वजह जानेंगे तो हो जाएंगे हैरान…
सब्जी बेचते दिखा यूपी का एक IAS ऑफिसर… सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
जींस-शर्ट और हाथ में स्मार्टवॉच पहन कर IAS बेच रहा सब्जी… जिसने भी देखी तस्वीर… जेहन में उठने लगे कई सवाल
IAS क्यों सब्जी बेचने के लिए हुआ मजबूर… वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक आईएएस अधिकारी की कई फोटोज छाई हुई हैं.,.. इन फोटोज में IAS जींस-शर्ट और हाथ में स्मार्टवॉच पहने हुए फुटपाथ पर सब्जी बेचते दिखाई दे रहे हैं… जो भी इन फोटोज को देख रहा है कि उनके मन में बस एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर यह आईएएस रोड किनारे सब्जी क्यों बेच रहा है?… आखिर इसके साथ क्या हुआ… प्रयागराज में वो आईएएस अधिकारी सब्जी बेच रहा था… सोशल मीडिया में जिसने देखा… उनकी तारीफ करने लगे… कईयों ने तो अलग अलग मतलब भी निकालना शुरू कर दिया… लेकिन जब उनकी सब्जी बेचने की असल वजह सामने आया तो लोग उनके दिवाने हो गए और उनकी तारीफ करने लगे…. साथ ही ये साबित भी हुआ कि जितना बड़ा पद मिलता है… व्यक्ति को उतना झुककर रहना चाहिए…
रोड किनारे सब्जी बेच रहे आईएएस अधिकारी का नाम डॉक्टर अखिलेश मिश्र है, जो फिलहाल उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग में स्पेशल सेक्रेटरी और एक सीनियर आईएएस ऑफिसर हैं….अखिलेश मिश्रा की ये फोटो काफी पुरानी है, जो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं…. डॉक्टर अखिलेश मिश्र की जब ये फोटोज वायरल होने लगी तो उन्होंने अपनी फेसबुक पोस्ट को डिलीट कर दिया था, लेकिन तब तक ये फोटोज इंटरनेट पर आग की तरह फैल चुकी थी….
उत्तर प्रदेश सरकार में विशेष सचिव अखिलेश कुमार मिश्रा का ये वीडियो अगस्त 2021 की है… जो इन दिनों खासा वायरल हो रहा है।… इसमें वो सड़क के किनारे एक सब्जी की दुकान पर बैठे सब्जी बेचते दिख रहे हैं… उनके इस वीडियो पर खूब चर्चा हो रही है… अब ऐसे में सवाल है कि आखिर किस वजह से एक आईएएस को सब्जी बेचनी पड़ी… दरअसल अखिलेश किसी सरकारी काम से प्रयागराज गए थे… वहीं, जब वहां से वापस लखनऊ आ रहे थे तो वोसब्जी खरीदने लगे…. वहां फूटपाथ एक बुजुर्ग महिला सब्जी बेच रही थी, तभी वहां उस महिला का बच्चा थोड़ा दूर चला गया… उस महिला को ये नहीं पता था कि अखिलेश कौन हैं…. इस दौरान उस महिला ने उनसे पूछा कि क्या आप 5 मिनट मेरी दुकान देख सकते हैं? जिसके IAS डॉ. अखिलेश मिश्र हां बोल दिया…. इसके इसी दौरान महिला चली गई और उसके जाने के बाद कुछ लोग सब्जी खरीदने आ गए, तो वो सब्जी तौलने लग गए… और इस दौरान उनके साथी ने उनकी तस्वीर खींच ली, जिसे बाद में फेसबुक पर पोस्ट कर दिया गया. इस जब इस पोस्ट पर लोग अलग-अलग बात कहने लगे, तो उन्होंने इसे देखा और डिलीट कर दी थी… अब एक बार फिर वो वीडियो वायरल हो रहा है… तब अखिलेश मिश्रा के सब्जी बेचते फोटो को लेकर सवाल खड़े हो गए थे… लोगों ने इसे यूपी सरकार में आईएएस की स्थिति के रूप में पेश किया था…
डॉक्टर अखिलेश मिश्रा ने बनारस से प्रारंभिक शिक्षा हासिल की… केंद्रीय विद्यालय वाराणसी से उन्होंने पढ़ाई की। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल की… अखिलेश मिश्रा ने बीएचयू से पीएचडी की उपाधि हासिल की… स्कूल से लेकर कॉलेज तक की शिक्षा में बीएचयू का प्रभाव उनके जीवन में भी दिखता है… अखिलेश मिश्रा अप्रैल 2015 से जून 2016 तक लखनऊ यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार का कार्यभार संभाला… यूपी सरकार की ओर से उन्हें प्रतिनियुक्ति पर भेजा गया था… अखिलेश मिश्र कवि और शायर हैं… वो कई कवि सम्मेलनों में भाग लेते रहे हैं… उनकी कविताओं को यूट्यूब पर भी खासा पसंद किया जाता है… यूपी सरकार की ओर से उन्हें कई जिलों की जिम्मेदारी दी गई… मार्च 2018 से फरवरी 2019 तक वे पीलीभीत के डीएम रहे थे… यूपी सरकार की ओर से ट्रांसपोर्ट विभाग में उन्हें विशेष सचिव के पद पर नियुक्त किया गया… मार्च 2019 से अप्रैल 2023 तक वो इस पद पर रहे… आईएएस अखिलेश मिश्रा को उनके धाराप्रवाह रामकथा वाचन के लिए भी जाना जाता है… कई मौकों पर वे रामकथा का पाठ करते दिखे हैं… पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी से आईएएस अखिलेश मिश्र को सम्मानित किया जा चुका है… साल 2015 में उन्हें सम्मानित किया गया था…