अखिलेश ने क्यों कहा केशव प्रसाद मौर्या तुम्हारी “कुंडली” खराब है ! अखिलेश -केशव के बीच कुंडली वॉर ! यूपी में कुंडली पर सिय़ासी पारा क्यों है हाई ? देखिए…अखिलेश यादव ने क्यों कहा पिछड़े हो

यूपी की सियासत में किसकी कुंडली भारी ?
अखिलेश-केशव के बीच जुबानी बेकरारी !
अखिलेश का दांव…कुंडली वाला…सिय़ासत में तनाव

कोई भी शुभ काम से पहले हिंदू शास्त्र के अनुसार कुंडली का भी अहम किरदार माना गया है..कोई भी ऐसा तरीका नहीं होगा जहां कुंडली की रुपरेखा नहीं होगी…लेकिन फिर भी कुंडली पर राजनीति का ये पहला दांव यूपी की सियासत में हो रहा है..क्योंकि निकाय चुनाव के बीच 2024 की तैयारी चल ही रही थी…अब तो कुंडली बनाने और बिगाड़ने की भी भविष्यवाणी हो रही है….दिल्ली की सत्ता से लेकर यूपी की सत्ता तक की कुंडली उत्तर प्रदेश से है…क्योंकि दिल्ली की सत्ता यूपी से होकर गुजरती है…लेकिन अब यूपी की सत्ता के लिए अखिलेश की कुंडली बताने वालों को बड़ा झटका लगेगा…क्योंकि अखिलेश यादव का पलटवार ही ऐसा है कि….बड़े से बड़े राजनीति के शूरमा अब पस्त होने लगे हैं…यूपी की सियासत में इस समय कुंडली पर जुबानी तीर छोड़े जा रहे हैं…ये कुंडली किसी शादी के लिए नहीं मिलाई जा रही है बल्कि कुंडली पर सियासत का ये अचूक तरीका अब यूपी में हो रहा है….प्रदेश के डिप्टी सीएम केसव प्रसाद मौैर्य के बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने करारा पलटवार किया है…अखिलेश यादव के तीखे प्रहार से बड़े से बड़े नेता अपने पैर पीछे खींच लिए हैं…कुंडली बनाने पर छिड़ी राजनीति जंग किसका भाग्य बनाएंगी ये तो किसी को नहीं पता लेकिन ये तय है कि…यूपी की राजनीति अगले कुछ दिनों तक इसी बिंदु पर टिकी रहेगी…तभी तो राजनीति से लेकर सियासत के बाजीगर पस्त होने लगे हैं…अखिलेश यादव ने अपने बयानों के तीर से पहली बार केशव मौर्य के लिए ब्राह्मस्त्र निकाला है….और ऐसा वार किया कि…अभी तक बीजेपी के किसी भी नेता का अखिलेश यादव के पलटवार पर रिएक्शन नहीं आया है..पहले अखिलेश का बयान सुनिए फिर बताएंगे आपको कि अखिलेश ने ये वार करके क्या संदेश दिया है…

दरअसल यूपी निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हैं….इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा था कि उन्होंने अखिलेश यादव की कुंडली दिखाई है और अगले 25 सालों में अखिलेश यादव की कुंडली में सत्ता का योग नहीं है….इस पर अखिलेश यादव ने जोरदार निशाना साधा है…अखिलेश यादव ने कहा कि….आपने जहां मेरी कुंडली दिखाई वहां आपने अपनी कुंडली क्यों नहीं दिखा ली….पिछले चुनाव में हुई हार पर चुटकी लेते हुए अखिलेश ने कहा कि आप भी तो पिछला चुनाव हार गए थे और आप की कुंडली में क्या है….जी हुजूरी… अखिलेश ने केशव प्रसाद मौर्या पर हमला करते हुए यहां तक कह दिया कि पिछड़े हो पिछड़े ही रहोगे…लेकिन अब अखिलेश यादव के पिछड़े वाले बयान पर यूपी की सियासत का नया अध्याय शुरू हो गया है …क्योंकि लंबे समय से चल रही यूपी की सियासत का ये फॉर्मूला अब अपने परवान पर है…अखिलेश यादव लंबे समय से बीजेपी को घेरे बैठे हैं…लेकिन अब केशव मौर्य के लिए ये किसी बड़े संदेश से कम नहीं है…आगामी चुनावों को लेकर ये तो साफ हो गया कि…अगले समीकरण तक किसी भी राजनीतिक पार्टी को अखिलेश यादव की चुनौैती का सामना करना पड़ेगा…क्योंकि केशव प्रसाद मौैर्य ने अखिलेश की कुंडली में सत्ता न मिलने की बात तो कह दी लेकिन अखिलेश यादव ने एक एक मुद्दे पर जो पलटवार किया है वो कि्सी तेज धार से कम नही है…यही वजह है कि…अखिलेश यादव अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं….