Akhilesh Yadav ने Atique Ahmed के सवाल पर किसे किया प्रणाम ? अखिलेश ने जो जवाब दिया उससे किसकी पकड़ी गई चोरी ?

अखिलेश ने रिपोर्टर को जब अतीक वाले मुद्दे पर किया प्रणाम… पीएम मोदी तो हैरान जरूर हुए होंगे…
अखिलेश से पूछा गया सवाल अतीक पर… जवाब मिला ऐसा कि निशाना मोदी सरकार पर लगा!
अखिलेश ने समझ लिया… अतीक के शोर की असल वजह क्या है… जवाब सुनकर किसने कहा चोरी तो पकड़ी गई ?

दो दिन से सेटेलाइट मीडिया से लेकर हर जगह बाहुबली अतीक अहमद का शोर है… कैमरे की फ्लैश करती लाइटें अतीक का पीछा कर रही है… उसे अपनी आंखों से ओझल नहीं होने देना चाहती है… उससे जुड़ी हर मूवमेंट सुर्खियां बंटोर रही है… चर्चा अतीक पर हो रहा है… लेकिन अखिलेश ने उनकी रणनीति पकड़ ली… जबरदस्त तरीके से मोदी सरकार को घेर लिया… अखिलेश की बातों से ऐसा लगा… उन्होंने बीजेपी की चोरी पकड़ ली… क्या आपने पकड़ी… अखिलेश की बातों से लगा…. बाहुबली को सरकार ने अपना सहारा बना लिया… अब अतीक ही अतीक है शोर है… हर जगह उसी का जोर हैं…. अखिलेश के कह रहे हैं… सबसे ध्यान दीजिए जनाब है… ध्यान देंगे… विश्लेषण करेंगे… समझ पाएंगे… बाहुबली अतीक अहमद किसका खैवनहार है… किनको बीच मझधार से निकाल रहे हैं… उसको पूरी तरह से समझ जाएंगे… अगर समझ जाएंगे… तो समझ पाएंगे… अरे ये तो खेल हो रहा है… और अगर नहीं समझ पाएंगे… तो कुछ अनजान रह जाएंगे… अपने आपको कभी ना कभी ढगा महसूस करेंगे… अरे हमने ये क्या कर दिया… मौका था कुछ कर दिखाने का… लेकिन तब अतीक को सिनेमा समझकर खुद को एंटरटेन करने लगे…. संस्पेश पर सस्पेंस का मजा ले रहे हैं… कभी सुन रहे थे… अतीक कह रहा है… हमारी हत्या हो जाएगी… कभी अतीक कह रहा था… डर किस बात का है… कभी अतीक का भाई कह रहा था… इतना आसान थोड़े है कि कोई हमारी गाड़ी पलटा देंगे… कभी अतीक बहन एक्टिविटी पर नजर जा रही होगी… सोच रहे होंगे… भाई के लिए कितना प्यार है… जो एनकाउंटर हुआ नहीं… उसके होने की आशंका के सस्पेंश में डूबे जा रहे थे… कभी बीजेपी से लेकर सरकार के अगुवों की बात सुनकर दिल सुकून देने में लगे होंगे… सोच रहे होंगे… योगी ने जो कहा था माफिया को मिट्टी में मिला देंगे… उसी राह पर सरकार है…. लेकिन ऐसा वैसा सोचने… जानने के चक्कर में असल मुद्दा भूल गए… अखिलेश की बातों सुनिए तो समझ जाएंगे… क्या कहने का इरादा है…

अखिलेश से रिपोर्टर ने सवाल पूछा है… बाहुबली अतीक अहमद पर क्या कहेंगे… अखिलेश ने जवाब देने से पहले रिपोर्टर को प्रणाम किया… लगा ऐसे जैसे कह रहे हो… धन्य हैं आप… रिपोर्टर शायद समझ नहीं पाया… फिर उन्होंने कहा विदेश में क्रुड ऑयल की कीमत कम हो गयी… देश में पेट्रोल डीजल की क्या कीमत है… उसपर सवाल पूछिए ना… महंगाई और बेरोजगारी क्या हाल उसपर पूछिए ना…. ऐसा लगा अखिलेश की बात को सुनकर शायद रिपोर्टर को एहसास हुआ होगा…. अखिलेश के प्रणाम ने तो हमे चारों खाने चित कर दिया…