akhilesh yadav with rahul gandhi

रमेश बिधूड़ी के बिगड़े बोल ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को फिर एक बार करीब ला दिया एक बार फिर दोनों के बीच दोस्ती देखने को मिली… अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को किया ऐसा इशारा… दानिश से मिलने के लिए राहुल चले आए
रमेश विधूड़ी की ओर से अपमान से दानिश का हौसला हो रहा था… जुबां से निकल रहे शब्दों ने एहसास कराया… तो अखिलेश ने राहुल को भेजा संकेत
अखिलेश से मिले संकेत के बाद राहुल नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत को बरसाने आ गए… दानिश कहने लगे… नफ़रत हारेगी, मुहब्बत जीतेगी

राहुल गांधी दिल्ली में हैं… अखिलेश यादव में लखनऊ में है… लेकिन अखिलेश ने राहुल को एक ऐसा संकेत दिया… कि वो नफरत के बाजार में प्यार को ढूंढने चल दिए… दिल्ली में अपने आवास से सीधा उनके आवास के लिए निकले… जिनका संसद में अपमान हुआ था… पता नहीं क्या क्या कहा गया… जो जो कहा गया… जिन जिन शब्दों का इस्तेमाल किया… उसका इस्तेमाल सभ्य समाज में वर्जित है… लेकिन गुर्जर समाज से वास्ता रखने वाले साउथ दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी ने उसका मान नहीं रखा… दानिश अली के मान को अस्त व्यस्त पूरी तरह से त्रस्त कर दिया… उसे दानिश अली के हौसले को अपनी आवाज देने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पहुंचे… तो माना जा रहा है… ऐसा फैसला कांग्रेस नेता राहुल गांधी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के इशारे पर लिया है… अखिलेश अगर संकेत नहीं देते राहुल दानिश अली से मिलने के लिए शायद नहीं जाते… क्योंकि वो बीएसपी सांसद हैं… ऐसे में सवाल है कि अखिलेश ने क्या संकेत दिया जिसके राहुल, बीएसपी सांसद दानिश अली से मिलने के लिए उनके आवास पहुंचे… इस रिपोर्ट को आखिर तक जरूर देखिए…
दरअसल अमरोहा से बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली पर बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर सियासत में बवाल मच गया है… अलग अलग राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने रमेश बिधूड़ी के आपत्तिजनक बयानों की निंदा की है… कांग्रेस ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान को सदन की गरिमा को कलंकित करने वाला बताया है… इसी दौरान 22 सितंबर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी, बीएसपी सांसद दानिश अली से मिलने उनके आवास पर पहुंचे… उनसे मुलाकात की… गले मिले… एक दूसरे से इस तरह से हाथ मिला लगा ऐसा राहुल दानिश को कह रहे हो टूटिएगा नहीं हम आपके साथ हैं… वहीं, राहुल गांधी ने भी दानिश अली से मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए एक्स पर लिखा कि

नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान, वही राहुल गांधी से मुलाकात के बाद दानिश अली को हौंसला मिला है… एक तरह से ढाढस मिला है… दानिश ने इसी का जिक्र करते हुए कहा…दानिश अली ने ट्वीट कर कहा कि आप अचानक आ गये, मेरा हौसला बढ़ा गये… नफ़रत हारेगी, मुहब्बत जीतेगी


हालांकि जानने वाले ये जानने की कोशिश में रहे राहुल ने दानिश को उस मुलाकात के दौरान क्या कहा… और इस जिज्ञासा की पूर्ति उस वक्त हुई… जब दानिश ने राहुल से मुलाकात के दौरान हुई बात का ब्यौरा रखा… दानिश अली ने कहा राहुल गांधीजी ने मेरा हौसला बुलंद किया…. अपने आपको अकेला मत समझिए… इस देश का हर वो व्यक्ति जो लोकतंत्र में विश्वास रखता है वो आपके साथ है… आप इसे दिल पर मत लीजिए, अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखिए


लेकिन कहने वाले कह रहे हैं… राहुल की दानिश से इस मुलाकात के पीछे एक बड़ा हाथ सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ओर से दिया गया वो संकेत रहा है… जिसमें उन्होंने कहा दानिश अली सपा-बसपा के बीच जब गठबंधन था तब जीते… इस नाते दानिश अली के साथ जो हुआ उसके खिलाफ बोलने का उन्हें पूरा अधिकार है… अखिलेश की ओर से कही गई बात से ऐसा लगा… कि वो कह रहे हो दानिश अली बीएसपी नहीं सपा के सांसद हैं… अखिलेश ने एक्स पर पोस्ट कर भी अपनी बात रखी तो उसमें दिखा दानिश अली के अपमान से अखिलेश यादव नाराज हैं… अखिलेश एक्स पर लिखा है…

सत्ता के नशे में बेसुध भाजपा के एक सांसद द्वारा विपक्ष के एक अल्पसंख्यक सांसद को अति अभद्र तरीके से संबोधित करना किसी आपराधिक घटना से कम नहीं है। ये भाजपा की नकारात्मक राजनीति का निकृष्टतम रूप है जिसमें अन्य भाजपाई सांसदों का हँसते हुए सम्मिलित होना दिखाता है कि ये किसी एक भाजपाई की गलती नहीं है बल्कि ये भाजपा के अधिकांश सदस्यों की निर्लज्जता का बेशर्म प्रदर्शन है। ऐसे सासंदो पर, किसी भी प्रकार की संसदीय विशेषाधिकारों की छूट से परे, किसी एक सांसद नहीं बल्कि पूरे संसद और संविधान की मानहानि करने का मुक़दमा होना चाहिए और ताउम्र की पाबंदी भी।


जाहिर सी बात अखिलेश गुर्जर समाज से आने वाले बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी से नाराज हैं… ताउम्र पाबंदी लगाने की बात कह रहे हैं… अब चुकि अखिलेश की पार्टी सपा ‘इंडिया’ का हिस्सा है… राहुल की कांग्रेस भी इंडिया का हिस्सा है… इसी के नाते जब अखिलेश तल्ख हुए… एक तरह से संदेश दिया दानिश अली तो सपा के ही सांसद हैं… तो राहुल गांधी अखिलेश के संकेतों को समझकर बीएसपी सांसद दानिश अली से मिलने चले गए… नफरत के बाजार में मोहब्बत दिखाने आ गए…दानिश भी कह रहे हैं… नफ़रत हारेगी, मुहब्बत जीतेगी