Amritpal Singh के समर्थन में तिरंगे का अपमान, चुनाव से पहले मोदी के पीछे पड़ीं विदेशी शक्तियां ?
अमृतपाल के समर्थन में उतारा तिरंगा…फहराना चाहते थे खालिस्तान का झंडा !
लंदन में तिरंगे का खालिस्तान समर्थकों ने किया अपमान…नहीं सहेगा हिंदुस्तान
किसान आंदोलन में लाल किला कांड की आई…ये क्या कर रहे हो भाई ?
खालिस्तान समर्थकों की ये है असली तस्वीर…भारत की कैसे बनेंगे तकदीर !
तिरंगे का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान…किसान आंदोलन के बीच एक तस्वीर आपने देखी होगी..जो खूब सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी…लाल किले पर खालसा के झंडे लगाने वाली…किसान आंदोलन के नाम पर देश और तिरंगे का अपमान करने की घटना अभी भी जारी है…और भारत को बदनाम करने के लिए अब तो विदेशों में भी ट्रायल किया जा रहा है….लंदन में अमृतपाल के समर्थन में जो भी हुआ है उससे साफ होता है कि…अभी भी खालिस्तान समर्थक सुधरने वाले नहीं हैं….भिंडरावाला बनने की होड़ में वो भूल गए हैं कि..देश का अपमान करने से उनका भला नहीं होगा…
लंदन में भारतीय उच्चायोग के दफ्तर पर तिरंगे के अपमान के मामले ने बवाल कर दिया है…लंदन में हुए इस वाकये ने दिल्ली की सियासत को हाई कर दिया है…मोदी सरकार के सामने चुनौतियों का अंबार मानों एक बार फिर से खड़ा होने वाला है….ये कौन हैं और लंदन में भारतीय तिरंके के अपमान के पीछे इनकी क्या मंशा है….एक एक कर हम आपको इसका खुलासा कर रहे हैं….पीले रंग का झंडा हाथ में लिए जिसमे खालसा का चिन्ह और अंग्रेजी में खालिस्तान लिखा है…जरा गौर से देखिए इनको….इनमे कोई ऐसा शख्स नहीं जो भारतीय रीति रिवाजों या फिर कहें तो तिरंगे के प्रति लगाव वाला लगता हो…सब के सब खालिस्तान समर्थक हैं लेकिन एक अलग देश की मांग करने वाले ये खालिस्तान समर्थक अपने खुद के देश का अपमान कर रहे हैं…लंदन में तिरंगे के अपमान के बाद से देश गुस्से में है….कट्टर हिंदुस्तानी लोग तो ये भी बोल रहे हैं कि..तूम मुझे जितना रोकेगे हम उतनी रफ्तार में आगे बढ़ेंगे…भारत जैसे देश को निशाने पर लेने वाले शायद भूल गए हैं कि…जो वो चाहते हैं वो किसी भी हाल में पूरा नहीं होने वाला है….भारत देश के साथ बड़ी साजिश हो रही है…जबसे मोदी सरकार केंद्र में आई है…तबसे भारत के पीछे दुश्मनों की शक्तियां लगी हुई हैं…मोदी के आने के बाद से विदेशी ताकतें भारत को तोड़ने और भारत में हिंसा फैलाने की कोशिश में हैं….पंजाब में अमृतपाल का ISI कनेक्शन निकलने के बाद से या साफ हो गया है कि…अभी भी भारत के टुकड़े करने के लिए दूसरे देशों में बैठकें चल रही हैं…
इन तस्वीरों में हाथों में खालिस्तान समर्थन के नारे लगाने वाले लोग अमृतपाल का समर्थन कर रहे हैं….वही अमृतपाल सिंह जो अभी फरार है और पंजाब पुलिस जिसे ढूंढ रही हैं….लंदन में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान कुछ खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग में तिरंगा झंडा नीचे उतारने के बाद अपना झंडा लगाने की कोशिश की है..दरअसल अमृतपाल सिंह के खिलाफ पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए कुछ खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय उच्चायोग में तिरंगे को खालिस्तानी झंडे से बदल दिया…सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में इन लोगों को खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए सुना जा सकता है…. साथ ही भारत सरकार की निंदा करते हुए नारे भी लगाए जा रहे थे… इन लोगों ने खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह का पोस्टर भी लहराया और उसके समर्थन में आवाज उठाई….अमृतपाल ने खालिस्तान समर्थक बनकर भिंडरावाले की कदमों पर चलने लगा था…यहां तक की केंद्र के मंत्रियों को भी धमकी देने लगा था…और कह रहा था कि…अगर हिंदु ऱाष्ट्र की मांग करना सही है तो खालिस्तान की क्यों नहीं….लेकिन उसके समर्थकों ने तो सारी की सारी हदें ही पार कर दी हैं…आपको बता दें कि…खालिस्तानी समर्थक अलग देश की मांग कर रहे हैं…एक दौर में भिंडरावाले ने भी यही मांग की थी…जिसके बाद उसका एनकाउंटर हुआ था…लेकिन भिंडरावाले का एनकाउंटर ही इंदिरा गाँधी की मौत का कारण बना था…उन्ही की सुरक्षा में लगे दो सीखों ने हत्या कर दी थी….