अमरोहा : कृषि प्रधान कहे जाने वाले हमारे देश में एक तरफ जहां किसानों को अन्नदाता बताया जाता है वही हक़ीक़त बिल्कुल अलग है। किसानों की आर्थिक हालात किसी से छिपी नही है। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने जैसे बड़े-बड़े दावे करती है। लेकिन सच्चाई ये है कि किसानों को उनकी फसल की मुनासिब क़ीमत मिलना तो दूर उन्हें वो इज़्ज़त भी हासिल नही है जो एक कृषि प्रधान देश ले अन्नदाता को मिलनी चाहिए। जय जवान, जय किसान के नारे लगाने वाले देश मे किसानों को गालियां और ज़िल्लत मिलती है। ताज़ा मामला अमरोहा का है जहां एक चकबंदी अधिकारी ने किसानों को गुंडा बना कर जेल भिजवाने और गोली मरवाने की खुली धमकी दी है। धमकी का ये वीडियो अब वायरल हो रहा है।

अमरोहा जनपद की हसनपुर तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत गंगेश्वरी में करीब 12 वर्ष से चकबंदी का कार्य चल रहा है। इसमें किसानों की जमीन की कीमत लगने के बाद नक्शा-5, नक्शा-23, एवं उसके बाद करीब छह माह पहले संशोधित नक्शे किसानों को मिल चुके हैं। मार्च से गांव में चकों की पैमाइश होनी थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से चकबंदी प्रक्रिया स्थगित कर दी गई थी। चकबंदी प्रक्रिया स्थगित होने पर करीब 80 प्रतिशत किसान अपने खेतों में गन्ने की बुआाई कर फसल तैयार करने में दिन-रात की मेहनत कर रहे हैं। सप्ताह भर पहले कुछ चुनिदा लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पैमाइश कराने की मांग की। डीएम उमेश मिश्र के आदेश पर बुधवार को दोपहर के समय बंदोबस्त अधिकारी, चकबंदी किसानों की राय लेने गंगेश्वरी के मजरा फूलपुर में ग्राम प्रधान के यहां पहुंचे। चकबंदी अधिकारियों के आने की सूचना पर किसान एकत्रित हो गए। वहां मौजूद एक किसान ने अधिकारियों से कहा कि 80 फीसदी किसान खेतों में गन्ने की बुवाई कर काफी लागत भी लगा चुके हैं, ऐसे में पैमाइश होने से किसानों को काफी नुकसान होगा। बस इसी बात पर बंदोबस्त अधिकारी, चकबंदी नितिन चौहान भड़क गए। आरोप है कि चकबंदी अधिकारी ने किसान को धमकाना शुरू कर दिया और कहा कि “चार पेपर फाड़ कर तुझे गुंडा बनवाकर जेल भिजवा दूंगा और जेल में गोली से मरवा दूंगा”। इस पर किसानों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देखकर बंदोबस्त अधिकारी, चकबंदी नितिन चौहान गाड़ी में बैठकर वहां से निकल गए। हंगामा होने पर कुछ लोग वीडियो भी बनाने लगे और फिर उनमें से ही किसी ने हंगामा एवं जान से मरवाने की धमकी देने संबंधी वीडियो वायरल भी कर दी है। अब वीडियो वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ रहा है।