Ankita Bhandari Case में एक बड़ा खुलासा… Ankita Bhandari को अब न्याय मिलकर रहेगा !
अंकिता हत्याकांड में एक बड़ा खुलासा… अंकिता को अब न्याय मिलकर रहेगा !
सच छिप नहीं सकता… छिपाने वाले भले कर ले कुछ… अब तो होगा बहुत कुछ !
अंकिता के साथ हुआ था दुष्कर्म… साबित अगर हो गया… क्या आरोपियों को मिलेगी फांसी ?
सच छिप नहीं सकता अंकिता बोल रही है… वही अंकिता जो बेवक्त चली गई… वो जीना चाहती थी… मुस्कुराना चाहती है… अपनी हसरतों के साथ अपनी जिंदगी को उड़ान देना चाहती थी… बहुत सारे ढेरो उसके सपने थे… खुद के लिए अपने अपनों के लिए… ढेर सारी ख्वाहिशे थी… जो उसकी पूरी नहीं हुई… जिसे अचीव करना चाहती थी…. लेकिन हैवानों की ना मिटने वाली भूख ने उसकी जिंदगी को ही खत्म कर दी… उत्तराखंड की रहने वाली उसी अंकिता भंडारी का साथ सच ने दिया है… स्वर्ग से उम्मीद भरी निगाहों से न्याय के दरवाजे अंकिता खुलते देख रही होगी… क्योंकि देवभूमि का रहने वाला वो शख्स सच के साथ कोर्ट में आया… अंकिता हत्याकांड में वनंतरा रिजॉर्ट के एक कर्मचारी ने अपनी गवाही में बड़ा खुलासा किया है… गवाह ने एक बड़ा दावा किया है…कहा है कि
अंकिता के साथ रिसोर्ट के 106 नंबर कमरे में मैनेजर
सौरभ भास्कर ने कई बार दुष्कर्म किया। मुख्य आरोपी
पुलकित आर्य ने भी अंकिता का यौन उत्पीड़न किया
गवाह विवेक आर्य के इस बयान से साफ हो गया है कि अंकिता का रिसोर्ट में यौन शोषण किया जा रहा था…अब इसमें पीड़ित और आरोपी पक्ष के वकीलों का अपना बयान है…
आपको बता दें कि कोटद्वार के एडीजे कोर्ट में अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले गवाह विवेक आर्य को पेश किया गया… एक अन्य गवाह को भी पेश होना था, लेकिन पारिवारिक कारणों से वो कोर्ट में पेश नहीं हो सका… गवाह विवेक आर्य वनंतरा रिसोर्ट में कर्मचारी है… विवेक ने गवाही दी कि 16 सितंबर को सौरभ भास्कर ने अंकिता को कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दिया और रिसोर्ट के 106 नंबर कमरे में अंकिता के साथ दुष्कर्म किया था। ऐसा उसके साथ कई बार हुआ, जिसका अंकिता ने विरोध किया… यहां तक कि रिसोर्ट का संचालक पुलकित आर्य ने भी उसका यौन उत्पीड़न किया…
अंकिता हत्याकांड रुड़की निवासी नितिन का नाम भी सामने आ रहा है, जिसने वीआईपी के लिए रिजॉर्ट में कमरे बुक करवाए थे… हालांकि एसआईटी ने इसके नाम का कहीं भी जिक्र नहीं किया है… जबकि धर्मेंद्र प्रधान को गवाह बनाया दिया है… वह 16 सितंबर को वीआईपी के साथ रिजॉर्ट में आया था… रिजॉर्ट में 18 सितंबर को भी अंकिता के साथ दुष्कर्म किया गया था… कहा जा रहा है… सभी सबूतों को मिटाने के लिए ही रिजॉर्ट के कमरे को तोड़ दिया गया… अंकिता भंडारी के पिता विरेंद्र भंडारी का कहना है कि अब तक के बयानों के आधार पर यह साफ है कि उनकी बेटी के साथ गलत हुआ है…अब वो कह रहे हैं… आरोपियों के परिजन आरोपियों के लिए कफन तैयार कर लें… अब तक जो भी बयान हुए हैं, उनके आधार पर इन तीनों को फांसी मिलेगी…