Arvind Kejriwal को जनता के लिए क्यों नहीं मिली जमानत ?
Arvind Kejriwal को जनता के लिए क्यों नहीं मिली जमानत ?

एक तरह दिल्ली में पानी पर त्राहिमाम मचा है… दिल्ली के लोग दिल्ली के मुखिया अरविंद केजरीवाल को ढूंढ रहे हैं… वो आए समस्या का करे समाधान
लेकिन पता नहीं क्यों सरकार, केजरीवाल के पीछे हाथ धोकर पड़ी है… एक कोर्ट ने जब जमानत दी… तो दूसरे कोर्ट से केजरीवाल की जमानत रुकवा दी गई
केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी ने कानून व्यवस्था के साथ क्या किया खेल… आप नेताओं ने अब एक-एककर उसपर से पर्दा उठाना शुरू किया…

गजब, गजब और गजब… इसे कहते हैं… अजब गजब फैसला… अभी स्पेशल कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को राहत ही दी थी… आप के नेता अपने मुखिया की जेल से आने की खुशी ही मना रहे थे… जश्न का रोडमैप बन ही रहा था… कि उधर जेल से किसी भी कीमत पर अरविंद केजरीवाल को बाहर निकलने ना देने के लिए बेकरार सरकार के मातहत संस्था ईडी ने उस जमानत का विरोध इस तर्ज पर किया… कि फौरी तौर पर जमानत पर रोक लग गई… लेकिन इस रोक में आम पार्टी के नेताओं एक ऐसा झोल बताया… सुनेंगे तो यही सवाल क्या बीजेपी अरविंद केजरीवाल के वेंडेटा पॉलिटिक्स का सहारा ले रही है… मतलब तथ्य जो भी जेल से अरविंद केजरीवाल को किसी भी कीमत पर बाहर निकलने नहीं देना है… आप नेताओं की बात सुनेंगे तो यही कहेंगे… सरकार तो दिल्ली के मुख्यमंत्री से अपना पर्सनल खुन्नस निकाल रही है… दिल्ली के मुख्यमंत्री को जेल से बाहर अभी आना चाहिए… दिल्ली के लोग एक तरफ बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं… इधर सरकार दिल्ली के मुखिया जेल में बाहर आने पर रोक पर रोक लगा रही है…
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जब राउज एवेन्यू कोर्ट ने एक दिन पहले जमानत पर छोड़ने का आदेश दिया… तो दिल्ली के लोगों के चेहरे पर खुशी थी… वो मानकर चल रहे हैं… अरविंद केजरीवाल के जेल से बाहर आने के बाद पानी की समस्या से छुटकारा मिलेगा… अरविंद केजरीवाल, अपने अधिकारियों के साथ एक टेबल पर बैठकर पानी की इस समस्याओं से दिल्ली के लोगों को छुटकारा दिलाने में अहम रोल अदा करेंगे… लेकिन हाय री दिल्ली के लोगों की किस्मत, केंद्र में बैठी सरकार को उनकी परेशानियों से क्या लेना देना, उन्हें तो अरविंद केजरीवाल को कानूनी दांवपेंच में फंसाकर रखना है… तभी तो राउंज एवेन्यू कोर्ट की ओर से अरविंद केजरीवाल के पक्ष में फैसला को अभी 24 घंटे भी नहीं हुए थे… कि इस मसले को लेकर ईडी दिल्ली हाई कोर्ट पहुंच गई… हाई कोर्ट ने ईडी का पक्ष सुनने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल की जमानत पर अगले आदेश तक के लिए रोक लगा दी…. तो ऐसे में सवाल है कि पानी के लिए तरसते दिल्ली के लोग अब क्या करें…
दिल्ली हाईकोर्ट का ये फैसला आने के बाद तत्काल आप नेता सौरभ भारद्वाज ने ईडी की पोल खोल दी… उन्होंने कहा है कि

केंद्र सरकार के लिए कानून का कोई मतलब नहीं रह गया है… जब दिल्ली के सीएम की जमानत पर राउज एवेन्यू कोर्ट का आदेश ही नहीं आया तो ED वाले हाई कोर्ट में किस ऑर्डर को चुनौती देने पहुंच गए ?

वहीं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा है कि

मोदी सरकार की गुंडागर्दी देखिए, अभी ट्रायल कोर्ट का आदेश भी नहीं आया है. अभी उसकी आदेश की कॉपी भी नहीं मिली है. इसके बावजूद मोदी की ED हाईकोर्ट में किस आदेश को चुनौती देने पहुंच गई? क्या हो रहा है इस देश में? न्याय व्यवस्था का मजाक क्यों बना रहे हो मोदी जी, पूरा देश आपको देख रहा है?”

दरअसल, दिल्ली राउज एवेन्यू कोर्ट ने 20 जून को ​दिल्ली आबकारी नीति मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत पर तिहाड़ जेल से छोड़ने का आदेश दिया था… राउज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में ईडी की दलील को खारिज कर दिया था… राउज एवेन्यू कोर्ट के जज ने कहा ​था कि इस मामले में न तो अभी तक पैसा बरामद हुआ है, न ही मनी ट्रेल का पता चला है… जिला अदालत इस फैसले के बाद आज अरविंद केजरीवाल का जेल से बाहर आने की संभावना थी, लेकिन 21 को ईडी की याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने सुनवाई के बाद राउज एवेन्यू कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है…. यानि सीएम अरविंद केजरीवाल आज जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे… हाई कोर्ट ने इस मामले में कहा कि आगामी फैसला आने तक आज का आदेश प्रभावी रहेगा…