आजम खान ने क्यों कहा- कोई कनपटी पर आकर मार न दे गोली देखिए…इशारों इशारों में आजम खान किसे दे गए इशारा

आजम खान की बोली…कनपटी पर चल न जाए गोली !
मुसलमानों को आजम का संदेश..कहा- .बचा लो देश
आजम के बय़ान में अतीक मर्डर का इशारा…रामपुर में आजम ने पुकारा !

समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान के एक बयान की चर्चा यूपी की सिय़ासत में खूब है…राजनीति के धुरंधरों में अपनी छाप छोड़ने वाले आजम खान ने ऐसा बयान दिया है जो किसी बड़े मैसेज से कम नहीं है….आजम खान अपने बयानों को लेकर काफी चर्चाओं में रहते हैं…अब एक बार फिर से आजम खान ने ऐसा बयान दिया है कि…लोग सोच रहे हैं ये क्या चाहते हैं…लेकिन आजम खान के इस बयान के कई मायने हैं…जो कहीं न कहीं एक दिन कुछ बड़ा करने की ओर इशारा करता है….रामपुर के स्वार सीट पर उपचुनाव के लिए प्रचार प्रसार का दौर जारी है…रामपुर की विधायकी और सांसदी दोनों आजम खान गंवा चुके हैं…अब बेटे से खाली हुई स्वार सीट पर जंग जारी है…लेकिन उससे पहले आजम खान ने ऐसा बयान दिया है कि…पूरा रामपुर ही नहीं लगता है हर मुसलमान तक ये मैसेज भेजने की कवायद थी…इस समय अतीक अशरफ मर्डर की चर्चा है..ऐसे वक्त में आजम खान का बयान..और सिय़ासत…आजम खान ने अपने बयान में कनपटी से लेकर गोली तक…गोली से लेकर परिवार तक…परिवार से लेकर हौलसे तक हौसले से लेकर बचाने की गुहार तक कर दी….आजम खान के इस बयान से ये तो साफ हो गया कि…वो इशारा किधर था…आजम खान ने बैठने की भी जिक्र किया है…अब आजम का ये बयान चर्चाओं में है…क्योंकि लंबे सालों बाद आजम खान ने अपने बयानों में धार दी है….सपा नेता आजम खान ने जनसभा के दौरान जनता से सवाल करते हुए कहा क्या चाहते हो आप मुझसे और मेरी औलाद से, मेरे बच्चों से, मेरी बीवी से और मेरे चाहने वालों से क्या चाहते हो?…चाहते हो कि कोई आए और कनपटी पर गोली चला कर चला जाए. बस इतना ही तो रह गया है, बचा लो आज भी निजाम-ए-हिंद को बचा…लो कानून को बचा लो…आपको सिर्फ अपने आप को हौसला देना है. जहां रोके जाओ वहीं बैठ जाओ के आगे बढ़ेंगे वापस नहीं जाएंगे..अब आजम खान ने क्यों ऐसा कहा कि..बचा लो और बैठ जाओ…पहले आजम का बयान सुनिए फिर बताते हैं कि..आजम की मुश्किलें इस बयान के बाद बढ़ भी सकती हैं…

आजम खान इस तरह के बयान के दो मायने निकलते हैं…जो यूपी की सिय़ासत में चर्चाओं में है….पहला ये कि..आजम खान लगातार लोकप्रियता को खो रहे हैं…और सांसद के साथ विधायकी भी उनके कब्जे से निकल चुकी है….दूसरा मुद्दा आता है रामपुर वालों को चुनाव की तरफ रिझाने का…जिससे वो स्वार सीट को बचा सकें….लेकिन अगर इन मुद्दों से अलग बात करेंगे तो मामला कहीं और जा रहा है…क्योंकि अतीक अशरफ की हत्या के बाद आजम खान का ये बयान जो आय़ा है…अतीक को भी कनपटी पर सटाकर गोली मारी गई थी….और आजम खान ने भी अपने बयान में कुछ ऐसा ही कहा है….मतलभ साफ है कि….आजम खान का ये बयान सरकार पर निशाना था…और कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करना था…क्योंकि तभी आजम खान ने अपने बयान में कहा है कि…कानून को बचा लो….हालांकि इस बय़ान के बाद से कई मायने निकाले जा रहे हैं…..आपको बता दें कि…निकाय चुनाव और उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान जोर पकड़ने लगा है….समाजवादी पार्टी नेता आजम खान ने भी पार्टी के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है….सपा नेता शुक्रवार को प्रचार अभियान में उतरे…. इस दौरान उनका ये बयान सुर्खियों में है…..