
उत्तर प्रदेश में संयुक्त किसान मोर्चा के द्वारा आज भारत बंद के ऐलान के चलते नोएडा के डीएनडी में भीषण जाम लग गया है।
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया अलर्ट
नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने जानकारी दी है कि भारत बंद के कारण दिल्ली-गाजीपुर की तरफ से आने-जाने वाले दोनों मार्गों को यातायात के लिए प्रतिबंधित किया गया है। गाजियाबाद की ओर से दिल्ली जाने वाले वाहन गौतमबुद्धनगर से होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। हेल्पलाइन के लिए लोग 0-9971009001 पर कॉल कर सकते हैं।
इन रूट पर आज जाने से करें परहेज
अगर आप दिल्ली, गाजियाबाद, गुरुग्राम, नोएडा या आसपास के इलाके में आज न ही जाएं तो सही रहेगा। क्योंकि कई जगह रूट को डायवर्ट किया गया है या फिर रास्ता ही बंद है।
यूपी-गाजीपुर बॉर्डर पर पूरी तरह से ट्रैफिक बंद
लालकिले के आसपास रास्ता बंद
छत्ता रेल-सुभाष मार्ग भी बंद
दिल्ली-नोएडा के लिए डीएनडी का इस्तेमाल, गाजियाबाद के लिए विकास मार्ग (डायवर्जन)
पंडित श्री राम शर्मा मेट्रो स्टेशन की एंट्री-एग्जिट बंद
दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर से हैरान करने वाली तस्वीर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों के जवानों द्वारा आज किसान संगठनों द्वारा बुलाए गए भारत बंद के मद्देनजर जांच की वजह से यह भीड़ लगी है।