अखिलेश यादव ने शुरु किया अभियान…तैयारी से बीजेपी खेमा परेशान !
अखिलेश की ऱणनीति में सबसे बड़ा दांव…लगता है आ गया सिर पर चुनाव !
अखिलेश की चुनावी बिसात है गहरी…पहला अभियान लखीमपुर खीरी !


लोकसभा चुनाव की जंग में अखिलेश कूद पड़े हैं….अंदरखाने समाजवादी पार्टी बड़ी रणनीति बन रही है…अखिलेश यादव की प्लानिंग लगातार जारी है…एक तरफ बीजेपी टिफिन पर चर्चा कर रही है तो अखिलेश यादव भी चुनावी मैदान में ताल ठोक चुके हैं…अखिलेश यादव की चुनावी बिसात बिछ चुकी है.,…और बैठक पर बैठक चल रही है…समाजवादी की तैयारी है कि…किसी भी तरह बीजेपी के विजय रथ को रोका जाए…इसके लिए पहले से रणनीति बनाने पड़ेगी…और इसी लिए अखिलेश यादव खुद मैदान में उतरे हैं….अखिलेश यादव की प्लानिंग है कि..किसी भी तरह चुनाव में दांव पेंच कर बीजेपी को पटखनी दी जाए…इसके लिए सबसे पहले अखिलेश यादव का मंथन लखीमपुर खीरी से शुरु हो चुका है….बीजेपी अपने टिफिन पर चर्चा कर कार्यकर्ताओं में मंत्र फूंक रही हैं तो सपा भी अपने कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देने में जुटी है…जब दोनों पार्टियां चुनावी भाला लेकर मैदान में उतरेंगी तो कार्यकर्ताओं का अहम रोल होगा…इसिलिए अखिलेश यादव भी पूरी तरह से चुनावी मूड में नजर आ रहे हैं….सपा अपने कार्यकर्ताओं को कैसे तैयार करेगी और बूथ से लेकर प्रचार तक सपाई कैसे बीजेपी का मुकाबला करेंगे ये सारी प्लानिंग अंदरखाने तैयार की जा रही है….समाजवादी पार्टी किसी भी स्तर पर ये चुनाव गंवाना नहीं चाहती…और जानती है कि…चुनावी बिसात को बिछानी है तो अभी से लगना पड़ेगा…क्योंकि अखिलेश यादव की जिस पार्टी से टक्कर होगा…वो बी चुनावी मैदान में उतर चुकी है…ऐसे में अखिलेश यादव चाहते हैं कि…समय से पहले कार्यकर्ताओं को सीखा दिया जाए…क्योंकि जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएगा…वैसे वैसे तैयारियां भव्य होंगी…और चुनावी सरगर्मी भी टाइट हो जाएगी…इसिलिए अखिलेश यादव ने लखीमपुर खीरी को चुना है…क्योंकि वहीं से चुनावी बिसात बिछाने की परंपरा अखिलेश यादव को ज्यादा पसंद है….2024 का ये चुनाव अखिलेश के लिए बहुत बड़ा चुनाव है….क्योंकि पिछले कई चुनावों में समाजवादी को हार मिली है..ऐसे में रणनीति जोरदार होनी चाहिए…

दरअसल लोकसभा चुनाव को लेकर सपा लखीमपुर खीरी में प्रशिक्षण शिविर कररही है….लखीमपुर खीरी में समाजवादी पार्टी का प्रशिक्षण शिविर लोकसभा चुनाव को लेकर ओवरहॉलिंग की तैयारी है…इसमें कार्यकर्ताओं को चुनाव में जीत के मंत्र दिया जा रहा है….बूथ स्तर से लेकर जिला तक के 5 हजार प्रशिक्षार्थी शामिल हो रहे… इस कार्यक्रम में बूथ प्रबंधन से लेकर 2024 के लोकसभा चुनाव के प्रबंधन पर भी गंभीर चर्चा की जा रही है…समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी मंत्र देंगे…सा ने कहा है कि…प्रशिक्षण शिविर में लोकतंत्र का भविष्य, कृषि संकट और ग्रामीण परिवेश, समाजवाद और लोकतंत्र, जातीय जनगणना पर चर्चा हो रही है…आर्थिक संकट, युवा और बेरोजगारी, सोशल मीडिया, सामाजिक न्याय, संविधान का भविष्य और समाजवादी पार्टी और लोकसभा चुनाव जैसे मुद्दों पर टिस्कस होगा…

समाजवादी पार्टी कीतैयारी है कि…आगामी चुनाव से पहले पार्टी को मजबूत कर लिय़ा जाए…लगातार जनता तक पहुंच रखी जाए…साथ ही सरकार की नाकामियों को जनता कर पहुंचाया जाए…ऐसा करने से बीजेपी के खिलाफ एंटी माहौल बनेगा…समाजवादी पार्टी इसी उम्मीद में मंथन कर रही है….चुनावी रणनीति को धार देने की कला अखिलेश यादव ने बारिकी से निकाली है…इस तरह से बीजेपी को पटखनी देने में अखिलेश यादव की राह आसान हो जाएगी….लखीमपुर खीरी में चल रहे बैठक में तमाम नेताओं का भी काफिला शामिल हो रहा है…बड़े से बड़े और छोटे से छोटे नेताओं के साथ मंथन किया जा रहा है….समाजवादी पार्टी इस बार के चुनाव में खास योजना से काम करेगी..क्योंकि अखिलेश यादव की तैयारी कुछ ऐसी ही चल रही है..