मेरठ में बीजेपी महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल के करीबी और और महानगर कार्यकारिणी सदस्य विभांशु वशिष्ठ की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई । इसके साथ ही कोरोना वायरस से ये 10वीं मौत है। वहीं, 196 लोग अबतक कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
दरअसल 22 अप्रैल को बीजेपी नेता विभांशु वशिष्ठ की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी तब से वह मेरठ के मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में भर्ती थे। गुरुवार की शाम उनकी हालत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल रेफर कर दिया गया था।
आपको बता दें कि विभांशु वशिष्ठ के पिता की 23 अप्रैल को कोरोना से मौत हो चुकी है जबकि भाई और मां भी कोरोना पॉजिटिव हैं। छोटा भाई का 22 अप्रैल से मेडिकल में इलाज चल रहा है। गुरुवार को मां भी कोरोना पॉजिटिव आई है। मेरठ में कोरोना से पिता-पुत्र की मौत का ये पहला मामला है।
मेरठ के जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. विश्वास चौधरी ने बताया कि मेरठ मेडिकल कॉलेज की लैब से जिन 10 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है उनमें चार जैदी फाम, 1-1 साबुन गोदाम, रजबन, पूर्वा अब्दुल वाली, पल्हैड़ा, रविंद्रपुरी के हैं। इससे अब कुल संख्या 196 हो गई है।