लखनऊ : यूपी में लॉकडाउन के दौरान शराब बिक्री से जुडी सूत्रों के हवाले से एक बड़ी खबर आ रही है | उत्तर प्रदेश में कोरोना से लड़ने के लिए लॉकडाउन के दौरान राजस्व बढ़ाने के लिए मंत्री परिषद की बैठक में कई मंत्रियों ने अपने सुझाव दिए हैं | सूत्रों के अनुसार यूपी के अधिकतर मंत्रियों ने प्रदेश में राजस्व की बढ़ोतरी के लिए शराब की बिक्री शुरू करने पर सहमति जताई है | सूत्रों के अनुसार कोरोना जैसी आपदा से निपटने के लिए फंड की बेहद जरूरत है और ऐसे में रोजाना 85 से 100 करोड़ तक की राजस्व हानि को रोकने के लिए मंत्रियों ने शराब की बिक्री शुरू करने को लेकर अपनी सहमति जताई है | कई मंत्रियों ने होम डिलीवरी तो कुछ ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए शराब की दुकाने खोली जाने का सुझाव दिया है |
आपको बता दें मंत्री परिषद् की आज की बैठक के बाद अब वित्त मंत्री सुरेश खन्ना शराब बिक्री शुरू करने को लेकर कल तक सीएम योगी को अपनी फाइनल रिपोर्ट सोपेंगे | वित्त मंत्री की रिपोर्ट के बाद लॉकडाउन में शराब बिक्री के विकल्पों पर सीएम योगी फैसला अपना अंतिम फैसला लेंगे