लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के आलमबाग इलाके में एक मकान की छत गिरने से तीन बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई है साथ ही इस बड़े हादसे में कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर है। गौरतलब है इस हादसे में जिन लोगों ने अपनी जान गवाई है वो सभी एक ही परिवार के सदस्य बताये जा रहे हैं।
यह हादसा देर रात का बताया जा रहा है, घटना स्थल लखनऊ में आलमबाग के आनन्द नगर फतेहअली चौराहे के किनारे बसी रेलवे कॉलोनी बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस, NDRF व संबंधित अधिकारी मौके पर पहुँचकर राहत व बचाव के काम में जुटें हैं।
उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल की इस रेलवे कॉलोनी में लगभग 150-200 परिवार रहते हैं। इस रेलवे कॉलोनी के अधिकतर मकान पुराने और जर्जर हालात में हैं, जिन्हें रहने के लिए अयोग्य करार दिया जा चुका है इसके बावजूद लोग यहाँ रह रहे थे। इस हादसे ने रेलवे प्रशासन पर बड़े प्रश्न चिन्ह खड़े कर दिए हैं जिससे लखनऊ रेलवे मंडल के अधिकारिओं में हडकंप मचा हुआ है।