Brij Bhushan Sharan Singh की जुबानी… Vinesh, Sakshi और Bajrang से उनके रिश्तों की कहानी…

बृजभूषण शरण सिंह की जुबानी… विनेश, साक्षी और बजरंग से उनके रिश्तों की कहानी
बृजभूषण ने साक्षी मलिक पर की थी मेहरबानी… साक्षी भूली ‘उपकार’ की पूरी कहानी !
बृजभूषण के बजरंग ‘भैया’… अब किनके है खेवैया ?

WFI अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने बहुत कुछ ऐसी बात कही… कि कहने वाले कह रहे हैं… क्या बात है… जो कि उस वक्त में वो बात कह रहे हैं… जिस वक्त जंतर मंतर पर धरने पर बैठे पहलवान विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया उन्हें बख्शने के मूड में नहीं हैं… सरकार से रट लगाए बैठे हैं… बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी हो… फिर ऐसी क्या बात है… बृजभूषण सिंह विनेश फोगाट, बजरंग पुनिया से लेकर साक्षी मलिक सबको कुछ संदेश दे रहे हैं… ऐसा लग रहा है… बृजभूषण सिंह शायद इशारो इशारो बहुत कुछ ऐसा कह रहे हैं… जो सिर्फ पहलवान समझ रहे होंगे… और बृजभूषण शरण सिंह ही जान रहे होंगे…
कुश्ती संघ के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर की है… वीडियो में वो हरियाणा और पश्चिम यूपी के खाप चौधरियों और जाट समाज को संबोधित करते हुए अपनी बात रख रहे थे… इस दौरान उन्होंने ओलंपियन खिलाड़ियों को लेकर बड़ी बात बोली…कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने धरना दे रहे खिलाड़ियों को लेकर कहा कि

ये खिलाड़ी सब भूल गए… अचानक बदल गए… ये कभी अपने घर की समस्या तक बताते थे, लेकिन अचानक सब कुछ बदल गया…

इस दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में इन खिलाड़ियों पर राजनीति करने का आरोप लगाया… बृजभूषण शरण सिंह ने बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट को लेकर बोला कि अगर इन खिलाड़ियों को खास सुविधाएं नहीं दी गई होती तो इनके पास कॉमनवेल्थ मेडल नहीं होता…बृजभूषण शरण सिंह ने बजरंग पूनिया को लेकर कहा कि

बजरंग भैया, अगर पूरी ट्रायल करा दी गई होती तो पता चल जाता… विनेश की पूरी ट्रायल करा दी गई होती तो पता चल जाता… साक्षी आप तो सब भूल ही गईं…

ऐसा लग रहा है… कुछ ना कुछ तब बृजभूषण शरण सिंह ने इन खिलाड़ियों का फेवर किया होगा… उसकी बात से वाकिफ करा रहे हैं… बृजभूषण शरण सिंह ने आगे कहा कि

नियम बदल दिया गया है, इसलिए सब बदल गया है… कैंप में आने के लिए अब नेशनल खेलना पड़ेगा. अगर नेशनल नहीं खेलोंगे तो मेडिकल दस्तावेज जमा करना पड़ेगा… बस सब इसी का खेल है….अब किसी को भी नियम में छूट नहीं दी जाएगी… सभी को नेशनल लड़कर आना होगा… ट्रायल में जैसे सभी बच्चे कुश्ती लड़ते हैं, वैसे इन्हें भी लड़ना पड़ेगा…

इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने साक्षी मलिक को उनकी एक कुश्ती के बारे में याद दिलाया… उन्होंने कहा कि

जिस समय साक्षी मलिक कुश्ती लड़ रही थी, तब कोच ने आपको एक प्वाइंट दिया था… मगर आपके 4 प्वाइंट बनते थे.. मैंने फौरन कोच से कहा कि देखों 4 प्वाइंट हैं… तब आपको 4 प्वाइंट दिए गए… आप सब भूल गईं…

इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि इन पहलवानों के पास सब कुछ है. द्रोणाचार्य, पद्मश्री से लेकर अर्जुन अवार्ड तक सब इनके पास है…. मैं गरीब बच्चों की लड़ाई लड़ रहा हूं…

बहरहाल बृजभूषण शरण सिंह ने अपनी जुबानी, विनेश, साक्षी और बजरंग से अपने रिश्तों की कहानी कह दी… इस दौरान बृजभूषण ने साक्षी मलिक पर जो मेहरबानी की थी… अब आरोप लगा रहे हैं… सवाल कर रहे हैं… साक्षी क्यों भूल गई मेरे ‘उपकार’ की पूरी कहानी !