Brij Bhushan Sharan Singh पर Akhilesh से अलग एंगल पर Dimple Yadav का जवाब… लोग कह रहे हैं… डिंपल राजनीति की मंझी हुई खिलाड़ी अब बन चुकी है !
डिंपल यादव की राजनीतिक समझ में विस्तार… बृजभूषण शरण सिंह पर जवाब देने के लिए तैयार !
अखिलेश ने जंतर मंतर पर पहलवानों के धरने पर अबतक कुछ नहीं कहा… बृजभूषण मामले पर साध रखी है चुप्पी
लेकिन डिंपल यादव ने कह दी ऐसी बात… जिसने भी सुना उसकी जुबां पर बस यही अल्फाज… डिंपल ने तो अखिलेश से अलग एंगल ले लिया
मैनपुरी उपचुनाव में अपनी राजनीतिक ताकत दिखाने के बाद सपा सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव की राजनीतिक सोच और मजबूत हो चुकी है… ये हम ये ही नहीं कह रहे हैं… इस तस्वीर को देखिए… देखने से ही समझ में आ जाएगी… डिंपल की सियासत अब पहले जैसी नहीं है… एक वक्त था… डिंपल के साथ कोई ना कोई ऐसा नेता जरूर हुआ करता था… जो डिंपल को राजनीति की बारिकियों को समझा सके… लेकिन इस वक्त की तस्वीर से ऐसा लगता है… डिंपल में विश्वास ने अपना आकार ले लिया है… क्या इससे पहले किसी ने इस तरह से डिंपल यादव को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते देखा था… शायद ही कोई ऐसा दृश्य नजर आएगा… क्या इस तरह से कभी किसी ने डिंपल को पत्रकारों के सवालों का बैठ कर निश्चिंतता के साथ जवाब देते हुए देखा था… शायद ही किसी को याद हो… अब इस तस्वीर को देख लीजिए… डिंपल यादव के बगल में बैठे एक नेता उनकी ओर पर्चियां बढ़ा रहे हैं… लेकिन डिंपल उस पर्ची को इग्नोर कर रही है… वो नेता तेज रफ्तार के साथ कागज पर कुछ लिख रहा हैं… कागज पर कुछ लिखकर उनकी ओर बढ़ाया… लेकिन डिंपल तो जवाब देने में मशरुफ रही… यही वजह रही कि वो उस नेता ने कागज को झट से नीचे की ओर कर लिया… डिंपल की राजनीति मैनपुरी उपचुनाव के बाद कितने कॉन्फिडेंस उसे समझना है… तो पहले उनके इस बयान को सुन लीजिए…
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर बृजभूषण शरण सिंह खामोश हैं… लेकिन डिंपल यादव का अपने पति जंतर मंतर पर धरना कर रहे पहलवानों और बृजभूषण सिंह की लड़ाई में अपना स्टैंड है… जिस मुद्दे पर अखिलेश ने अबतक कुछ नहीं कहा… उस मुद्दे पर पत्रकारों के सवाल का जवाब डिंपल यादव ने दे दिया… मैनपुरी से सपा सांसद और अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव से जब बृजभूषण शरण सिंह और जतंर-मतंर पर प्रदर्शन कर रहे है पहलवानों पर सवाल पूछा गया… तो उन्होंने अखिलेश यादव से अलग एंगल ले लिया…. एक ओर जब अखिलेश यादव इस सवाल बिल्कुल भी बोलने को तैयार नहीं हैं… डिंपल यादव से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की… उन्होंने कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए…. मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट की नजर है…
वहीं बृजभूषण शरण सिंह को भी कॉन्फिंडेंस है… कि अखिलेश उनके खिलाफ नहीं जाएंगे… कई जगह बजृभूषण ये कह चुके हैं… बीजेपी में होने के बावजूद भी अखिलेश मेरे बारे में ऐसा सोच नहीं सकते… मेरे खिलाफ कुछ नहीं बोल सकते… वो बचपन से मुझे जानते हैं… मैं कुछ भी कर सकता हूं… लेकिन किसी लड़की का यौन शोषण नहीं कर सकता…ऐसा बृजभूषण शरण सिंह का मानना है… अखिलेश भी बृजभूषण शरण के सवाल पर बचते नजर आते हैं… सवाल किया जाता है… तो उसके जवाब में वो बीजेपी पर… मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते नजर आ जाते हैं… लेकिन इस मामले में डिंपल यादव की राजनीति लगता है… अखिलेश की राजनीति से अलग है… डिंपल ने निष्पक्ष जांच की मांग की…