बाग़पत में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने को लेकर पुलिस अब सीसीटीवी  की मदद लेने जा रही है… जिसके लिए बक़ायदा पुलिस ने लोगों को थाने पर बुलाकर मीटिंग की… इस दौरान अधिकारियों  ने जनप्रतिनिधियों से अपने क्षेत्र के गांव और बाजारों में सीसीटीवी  लगाने के लिए आग्रह किया…. साथ ही लोगों से भी अपील की है कि जो लोग अपने घर के पास सीसीटीवी लगवाने में सक्षम हैं वो सीसीटीवी जरूर लगवाएं… जिससे आपराधिक घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी…  इस दौरान पुलिस ने अयोध्या मामले में आने वाले फैसले को लेकर भी लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की