यूपी में योगी सरकार लॉकडाउन को सफल बनाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है । इसी के तहत अब अब लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सरकार आपदा एक्ट-2005 के तहत कार्रवाई करेगी । सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त आदेश देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में इंदौर जैसी घटना नहीं होनी चाहिए और अब लॉकडाउन के दौरान पुलिसकर्मियों पर हमला करने वालों के खिलाफ नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (NSA) के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाए। इसके निर्देश सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस दौरान ये भी आश्वासन दिया कि 15 अप्रैल को लॉकडाउन खोलने की कार्ययोजना बनाई जा रही है।
कोरोना से लड़ने के लिए प्रदेश सरकार कोरोना केयर कोष का गठन करने जा रही है। इस कोष का उपयोग मेडिकल कॉलेजों में कोरोना संबंधी उपचार की व्यवस्था को बेहतर करने, टेस्टिंग किट, पीपीई किट, वेंटीलेटर, क्वारंटाइन और आइसोलेशन वॉर्ड और टेली मेडिसिन के लिए किया जाएगा।
आपको बता दें कि केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने बृहस्पतिवार को सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर लॉकडाउन के उल्लंघन और फेक न्यूज पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।