कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रवासी मजदूरों से गृह जिलों तक भेजे जाने के लिए रेलवे पर टिकट के पैसे वसूलने का आरोप लगा रही है । इसके लिए वो और उनकी पार्टी कांग्रेस मोदी सरकार को निशाने पर लेने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रही है । लेकिन इस बीच स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र अमेठी से बीजेपी ने प्रियंका पर भी एक संगीन इल्जाम लगाया है । आरोप यही है कि प्रियंका ने ग्रीन जोन अमेठी में कोरोना संक्रमण फैलाया है ।

दरअसल ग्रीन जोन अमेठी में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है । जिसके बाद यहां से सियासत ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है । बीजेपी के जिला महामंत्री सुधांशु शुक्ला ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर अमेठी को संक्रमित करने का आरोप लगाया है । तो इस आरोप को लगाने आधार क्या है ?

सुधांशु शुक्ला, जिला महामंत्री, बीजेपी

आधार ये है कि एक मई को राजस्थान के अजमेर से 28 लोग अमेठी आए थे । इसी जत्थे में शामिल होकर 48 वर्षीय महिला जो कोरोना पॉजिटिव पायी गई, वही अमेठी आई थी । अब कहा ये जा रहा है कि ये बस कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भेजी थी। जिस पर सवार होक 28 लोग प्रशासन को बिना सूचना दिए ही अमेठी पहुंच गए । इसी आधार पर बीजेपी के जिला महामंत्री ने सुधांशु शुक्ला ने कहा कि प्रियंका गांधी द्वारा भेजी गई बस से अमेठी पहुंची थी कोरोना संक्रमित महिला