dm ajay Shankar Pandey

अजय शंकर पांडेय , डीएम

गाजियाबाद : पूरे देश मे जहां कोरोना पॉजिटिव के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वही गाज़ियाबाद में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी ख़बर है। आज तीसरे दिन भी गाज़ियाबाद में कोरोना से राहत है। प्रशासनिक आंकड़ों के मुताबिक तीसरे दिन भी कोरोना का कोई पॉजिटिव केस सामने नहीं आया है जिसके चलते ज़िले की जनता और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। कोरोना कंट्रोल रूम के सूत्रों के मुताबिक पूर्व में भेजे गए सैंपल्स में से मंगलवार को 45 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है जो कि एक राहत भरी खबर है। हालांकि अभी 128 सैंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है। जनपद में अभी तक 23 मामले पॉजिटिव सामने आ चुके हैं जिनमें से 3 लोग इलाज में ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।