कोरोना संकटकाल में मेरठ से एक अच्छी खबर आयी है । अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड में भर्ती शहर के पहले कोरोना पॉजिटिव शख्स समेत कुल 9 लोगों ने कोरोना पर जीत हासिल कर ली है । ठीक हुए इन मरीजों में अमरावती महाराष्ट्र से आए क्रॉकरी कारोबारी के रिश्तेदार शामिल हैं । वहीं हरनाम दास रोड की रहने वाली मेडिकल छात्रा की दोनों रिपोर्ट नेगेटिव हैं. इन सभी कोरोन योद्धाओं को आज अस्पताल से छुट्टी मिल गई है ।

महाराष्ट्र के अमरावती से आए 50 साल के मरीज समेत 12 की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिलने से प्रशासन ने राहत की सांस ली है । इसमें ज्यादातर अमरावती से आए मरीज के ही रिश्तेदार हैं । बीते 27 मार्च को पॉजिटिव आए मरीज की जांच रिपोर्ट 14 दिन बाद निगेटिव मिली है । हालांकि इस दौरान महाराष्ट्र से आए मरीज को कई बार ऑक्सीजन पर लेना पड़ा है । डॉक्टर उन्हें वेंटिलेटर पर लेने की तैयारी कर चुके थे । लेकिन तबीयत में सुधार की वजह से जरुरत नहीं पड़ी ।

आपको बता दें मेरठ में कुल 47 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक सामने आए हैं, जिनमें से 23 जमाती और तीन जमातियों के सम्पर्क वाले हैं । बरहाल कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 38 रह गया है ।