पीएम मोदी ने अगले 21 दिनों तक पूरे भारत में लॉकडाउन का ऐलान करते हुए जनता से अपील की आप अपने घरों से बिल्कुल भी बाहर न निकलें। पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान आया और उन्होंने कहा
” मैं उत्तर प्रदेश के सभी 23 करोड़ नागरिकों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि हमारे पास सब्जियों, दूध, दवाओं आदि जैसी आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है और हमने इन जरूरी वस्तुओं को आपके घर तक पहुंचने की उचित व्यवस्था कर ली है आप खुद अपनी और आपने परिवार की सुरक्षा के लिए अपने घरों से बाहर न निकलें और सामाजिक दूरी बनाए रखें। “
सीएम योगी ने ट्वीट कर दी जानकारी
महत्वपूर्ण संदेश… https://t.co/jxatXNmPix
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 24, 2020
सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि प्रदेश सरकार जन जन को, सभी प्रदेशवासियों को आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के लिए हर व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।
प्रदेश सरकार जन जन को, सभी प्रदेशवासियों को आवश्यक वस्तुओं को उपलब्ध कराने के लिए हर व्यवस्था सुनिश्चित करेगी।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) March 24, 2020
जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे सुनिश्चित करें कि लोग अपने-अपने घरों में रहें और इस वैश्विक महामारी से लड़ने में अपना सहयोग दें।