पूरी दुनिया कोरोना वायरस के भंवर में फंसी हुई है । इससे बाहर निकलने के लिए तमाम देशों ने अपनी पूरी ताकत लगा दी है । कोरोना वायरस के प्रभाव को खत्म करने के लिए वैज्ञानिक वैक्सीन में बनाने में जुटे हुए हैं । लेकिन इस बीच चीन ने अचानक से ऐसी बात कह दी, जिसे सुनकर दुनिया के हैरान है ।
चीन की सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने एनएचसी के हवाले से एक बयान में कहा कि
चीन ने ऐसे 1,541 रोगियों को चिकित्सा निगरानी में रख रखा था, इनमें विदेश से आए 205 लोग शामिल थे ।
दरअसल चीन ने पहली बार जानलेवा कोरोना वायरस के 1,541 ऐसे मामलों का खुलासा किया है, जिसमें रोगी के भीतर वायरस के लक्षण दिखाई ही नहीं दिए । अब चीन कह रहा है कि वो ऐसे रोगियों की जानकारी जारी करेगा जिनमें संक्रमण के लक्षण दिखाई नहीं दिए । चीन भले ही जो भी कहे लेकिन उनकी इस बात को जानकर तमाम देशों को इस बात का डर सताने लगा है कि कही कोरोना वायरस संक्रमण का नया दौर शुरू हो जाए ।