गौतमबुद्ध नगर :- नोएडा महानगर में कोरोना वायरस के संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है । ऐसी गंभीर महामारी को फैलने से रोकने में प्रशासनिक लापरवाही से नाराज सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने नोएडा दौरे के दौरान डीएम बीएन सिंह और सीएमओ को कड़ी फटकार लगाई थी। डीएम बृजेश नारायण सिंह का तो तबादला उसी दिन कर दिया गया था लेकिन अब बुधवार देर रात सीएमओ अनुराग भार्गव को भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पद स हटा दिया गया है।

आपको बता दें अनुराग भार्गव की जगह अब डॉ एपी चतुर्वेदी को गौतमबुद्ध नगर जिले का नया सीएमओ बनाया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नोएडा डीएम और सीएमओ पर कार्रवाई कर पूरे उत्तर प्रदेश के अधिकारियों को बड़ा संदेश दिया है। नोएडा में अब तक कुल 45 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं जोकि यूपी में अब तक किसी भी जिले में सबसे अधिक हैं।