गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत का आंकड़ा थम नहीं रहा है । यहां शारदा हॉस्पिटल में एक और व्यक्ति की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई । जिसके बाद जिले में कोरोना की वजह से मरने वालों की संख्या 3 हो गई है । गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने बताया सेक्टर-19 के रहने वाले एक 60 वर्षीय शख्स कोरोना वायरस से संक्रमित थे।मरीज को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सुबह उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

डीएम ने कहा कि अब तक जिले में कोविड-19 संक्रमित तीन लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले सेक्टर-22 में रहने वाले एक 60 वर्षीय व्यक्ति और सेक्टर 66 में रहने वाले एक 65 वर्षीय व्यक्ति की संक्रमण से मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि जिले में अबतक कुल 224 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इनमें 135 लोग विभिन्न अस्पतालों में उपचार के दौरान ठीक हो कर घर जा चुके हैं।

डीएम सुहास एल वाई ने बताया कि 87 मरीजों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में उपचार चल रहा है जबकि 452 लोगों को क्वारंटीन रखा गया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या तीन हजार का आंकड़ा पार कर चुकी है। सोमवार की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदेश में तकरीबन 3600 लोग कोरोना से संक्रमित हैं।