यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ ने नागरिकता संशोधन कानून यानी CAA को लेकर बवाल मचाने वाले उपद्रवियों और विपक्ष पर जबरदस्त वार किया है। मुख्यमंत्री योगी ने तल्ख तेवर के साथ कहा एक बात वह साफ-साफ नोट कर लें कि वह गलतफहमी के शिकार न हों । क्योंकि कयामत का दिन कभी नहीं आएगा । कोई गलतफहमी का शिकार होगा तो उसका समाधान हम अच्छे से करना जानते हैं ।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में हिंसा और यूपी में हो रहे प्रदर्शनों पर विपक्ष पर निशाना साधते हुए सवाल खड़े किए हैं । सीएम योगी ने पूछा कि आखिर CAA को लेकर इतना बवाल क्यों है? आखिर देश की छवि आप लोग क्यों खराब करना चाहते हैं? देश में आगजनी करके तोड़फोड़ करके निर्दोष लोगों को निशाना बनाकर वे लोग क्या चाहते हैं?सीएम योगी ने नागरिकता संशोधन कानून के नाम पर विरोध प्रदर्शन अनावश्यक करार दिया है । उन्होंने कहा कि यह नागरिकता देने का कानून है । प्रधानमंत्री बार-बार कह चुके हैं, इससे किसी से नागरिकता नहीं जाने वाली है । यह कानून 1955 में कांग्रेसी सरकार ने बनाया था, इसमें सिर्फ एक संशोधन किया गया है । 11 वर्ष के जगह पर 5 वर्ष कर दिया गया है. सीएम योगी ने कहा कि वह बनाएंगे तो ठीक है, हम बना दें तो बुरा है? कोई जगह नहीं मिली इनको । हर जगह अव्यवस्था पैदा करके भ्रम फैला रहे हैं । सीएम ने कहा कि प्रदेश के विकास को रोक रहे हैं । देश की छवि को खराब कर रहे हैं । जब देश-दुनिया के आर्थिक ताकत बनने के करीब है, तब विपक्ष का यह रवैया गैर जिम्मेदाराना पूर्ण है ।