कहा जाता है एक अच्छे नेता का खास गुण होता है अपने क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द को बरकरार रखना । अलग अलग समुदायों के बीच तालमेल और भाईचारा बनाए रखने की कोशिश करना । लेकिन लगता है समय समय पर सुर्खियां बंटोरने में मशहूर लोनी से बीजेपी विधायक नंदकिशोर गुर्जर को ये रास्ता पसंद नहीं है । तभी तो उन्होंने लोनी में मौजूद दो नंबर नीलम फैक्ट्री पर हुई गौकशी की घटना के बाद तुगलकी फरमान जारी किया ।
बीजेपी MLA नंदकिशोर गुर्उजर ने इस मामले में होश खोकर विवादित बयान दिया है । नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि अब अगर गौकशी की हो या भैस काटा गया है दोनों ही बराबर है ।अगर भैंस को भी काटा गया है तो वो अवैध है । उसमे कानूनी कार्रवाई बनती है । और अगर गाय कटी है तो ये और गंभीर बात है । और जिसका दिमाग खराब हुआ है उसका बढिया इलाज होगा । और सरकार से हमारी मांग है आगे से इनकी टांग काट दी जाए । जो काटने वाले पकड़े जाए उसे जेल ना भेजा जाए । उसके हाथ पैर काट कर चारपाई में डाला जाए ताकि सबक मिले । नंद किशोर गुर्जर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि जिसने साजिश की है उसे चौराहे पर गोली मार देनी चाहिए ।अगर ये नहीं सुधरते हमारे कार्यकर्ता इन्हें खुद मारने का काम करेंगे । फिर उसके बाद जो होगा देखा जाएगा ।