प्रतापगढ़ : डीएम रुपेश कुमार ने लोगो से अपील की है कि वो घरों से बाहर न निकलने और संयम बरतने के साथ ही अफवाहों ध्यान न दे | lockdown के दौरान भीड़ इकठ्ठा हुई तो आपदा प्रबंधन की धारा के साथ ही दंड संहिता की धाराओं में कार्यवाही की जाएगी | जिले में अब तक नही है कोरोना पॉजिटिव केस…
खास बातें
- प्रातः आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक खुलेगीं किराना स्टोर की दुकानें।
- आवश्यक वस्तुओं , खाद्य सामग्री और दवाओं की उपलब्धता निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने के लिए प्रतापगढ़ के डी एम का आदेश।
- जिले में स्थित फल ,सब्जी,अनाज, किराना ,फार्मा और मेडिकल की दुकानें/प्रतिष्ठान प्रातः आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक रहेंगे खुले
- अनिवार्य /जीवन रक्षक सामग्री का विक्रय और होम डिलीवरी करने वाले जिले के सभी प्रतिष्ठान प्रातः आठ बजे से रात्रि आठ बजे तक रह सकेंगे खुले।
- पेट्रोल पंप , आकस्मिक सेवा और अस्पतालों के निकट स्थित मेडिकल स्टोर चौबीस घण्टे रहेंगें खुले।