यूपी में कोरोना वायरस का कहर लगातर बढ़ता जा रहा है। यहां कोरोना से संक्रमित 16 और नए मरीज मिले है। इसी के साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमित लोगों की संख्या 295 तक पहुंच गई है। लेकिन इन सबके बीच कोरोना सबसे प्रभावित जिले गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद के लोगों के लिए है । पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस का यहां कोई नया मामला सामने नहीं आया है ।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित नोएडा हुआ है। प्रदेश के कुल मरीजों के करीब एक चौथाई मरीज अकेले इसी शहर से हैं। हालांकि रविवार का दिन नोएडावासियों और सरकार के लिए राहत भरी खबर लेकर आया है। यहां लोगों के लिए गए 200 से ज्यादा सैंपल्स में से कोई भी कोरोना संक्रमित नहीं निकला।
इस तरह नोएडा में कुल मरीजों की संख्या शनिवार की तरह 58 ही है। इनमें से 8 मरीज पूरी तरह ठीक भी हो चुके हैं। तबलीगी जमात के कोरोना संक्रमित मरीजों के लगातार सामने आने से प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। उधर नोएडा में कोरोना वायरस के मद्देनजर लगाई गई धारा 144 को 5 अप्रैल से बढ़ाकर 14 अप्रैल तक कर दिया गया है।
अब तक कोरोना के जो मरीज पाए गए हैं उनमें सर्वाधिक 58 नोएडा के हैं। आगरा के 49, मेरठ के 33, लखनऊ के 15, गाजियाबाद के 23, लखीमपुर खीरी के 4 ,कानपुर के 7, पीलीभीत के 2, मुरादाबाद का एक, वाराणसी के 7, शामली के 14, सहारनपुर के 15, जौनपुर के 3, बागपत के 3, बरेली के 6, बुलंदशहर के 3, बस्ती के 5, हापुड़ के 3, गाजीपुर के 5, आजमगढ़ के 3, फिरोजाबाद के 4, हरदोई का एक, प्रतापगढ़ के 3, शाहजहांपुर का एक, बांदा के 2, महाराजगंज के 6, हाथरस के 4, मिर्जापुर के 2, सीतापुर में 6, रायबरेली के 2 और प्रयागराज, औरैया व बाराबंकी का एक-एक मरीज शामिल है।