हापुड़ – कोरोना को लेकर हापुड़ से बड़ी ख़बर। हापुड़ में मिला कोरोना का पहला पॉजिटिव मरीज। थाईलैंड का रहने वाला है कोरोना पॉजिटिव अब्दुल दाहा । दिल्ली तबलीगी जमात से लौटा था अब्दुल दाहा। थाईलैंड के 8 साथियों संग हापुड़ की मस्जिद में रुका था। 71 वर्षीय मरीज के पॉजिटिव मिलने से हड़कंप। प्रशासन ने 9 विदेशियों सहित 16 लोगों को मस्जिद से पकड़ा था। हावल गांव का 1 किलोमीटर एरिया किया गया सील। कोरोना को फैलने से रोकने के लिए डीएम ने दिए आदेश। पिलखुवा कोतवाली के हावल गांव का मामला।