शामली : लॉक डाउन के दौरान नागरिक अपने घर पहुंचने को लेकर अब पैदल ही सड़कों पर निकल रहे हैं। शामली के हरियाणा बॉर्डर पर बड़ी संख्या में हरियाणा से चलकर अपने गंतव्य बिजनौर और गोरखपुर सहित अन्य लोगों पर लोग पहुंचने के लिए पैदल ही शामली जिले की सीमा में प्रवेश कर गए हैं। शामली में जिला प्रशासन बाहर से आने वाले इन नागरिकों की थर्मल स्कैनिंग कर उन्हें खाने-पीने की वस्तुएं मुहैया करा रहे हैं। साथ ही शामली प्रशासन ट्रांसपोर्ट के जरिए सभी नागरिकों को उनके गंतव्य स्थान पर भेजने की व्यवस्था में जुट गया है।

जसजीत कौर, डीएम

दरअसल आपको बता दें कि देश में लॉक डाउन की घोषणा होने के बाद हर कोई नागरिक अपने घर पहुंचना चाहता है। देश की यातायात व्यवस्था पूरी तरह बंद होने के बाद अब नागरिकों ने अपने घर पहुंचने के लिए पैदल मार्ग ही अपना लिया है। इसी क्रम में हरियाणा से चलकर अपने गंतव्य को जाने वाले सैकड़ों की संख्या में नागरिक शामली जिले की सीमा पर आ पहुंचे हैं। शामली जिला प्रशासन ने इन नागरिकों की सबसे पहले तो थर्मल स्कैनिंग कराई और उसके बाद सभी नागरिकों को खाने पीने की व्यवस्था की। नागरिक अमन ने बताया कि उन्नाव व गोरखपुर के रहने वाले हैं और हरियाणा के इंडस्ट्रियल एरिया में काम करते थे। लॉक डाउन होने के बाद वह सभी अपने घर पहुंचना चाहते हैं। नागरिक ने बताया कि शामली जिले में आते ही प्रशासन की ओर से उनको काफी सुविधाएं दी गई जिनमें खाने-पीने की व्यवस्था भी शामिल है। शामली जिले का प्रशासन नागरिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था में जुटा है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में लोग अन्य प्रदेशों में रोजगार की तलाश में बाहर निकलते हैं लॉक डाउन होने के बाद अब हर कोई अपने घर पहुंचना चाहता है। उत्तर प्रदेश के नागरिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमर कस ली है, जिसे प्रशासनिक अमला इसकी तैयारियों में लगा है।