फतेहपुर में जिलाधिकारी संजीव सिंह के खिलाफ पत्रकारों में नाराजगी है । जिले में जिलाधिकारी के निर्देश पर पत्रकारों के खिलाफ लिखे गए मुकदमे के विरोध में सैकड़ो की संख्या में जिले के पत्रकारों ने जल सत्याग्रह शुरू किया है ।

पत्रकारों ने करीब दो घंटे नदी में खड़े होकर जल सत्याग्रह कर विरोध करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन देते हुए डीएम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है । साथ ही पत्रकारों पर दर्ज फर्जी मुकदमे भी वापस लेने की भी मांग की ।

गंगा और यमुना नदी में अर्धनग्न होकर सैकड़ों की संख्या में पूरे जिले में अलग-अलग जगहों पर पत्रकारों ने जल सत्याग्रह अनशन करते हुए जिला प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए ।

आपको बता दे की हाल ही में सोशल मीडिया में विजईपुर ब्लॉक के अंतर्गत रहने वाले नेत्रहीन दंपत्ति को लॉकडाउन के दौरान खाद्यान सामग्री का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करने के मामले में जिले के जिला पत्रकार संघ अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया सहित अन्य पत्रकार के खिलाफ सदर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है । जिसके विरोध में जिले के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री सहित राजयपाल को ज्ञापन भेजकर निष्पक्ष जांच कर दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की ।

अजय भदौरिया ने कहा कि ये जल सत्याग्रह पत्रकारों पर दर्ज किए फर्जी मुकदमें के खिलाफ है । उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जिले के पत्रकारों पर से मुकदमें नहीं वापस लिए जाएंगे और डीएम संजीव सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो इसी तरह आंदोलन चलता रहेगा |