Kajal Nishad का Sanjay Nishad पर अबतक का सबसे बड़ा प्रहार… निषाद समाज के लिए ससुर को कहा ‘जुबान संभालके’ ! बाबा को एहसास है गढ़ हाथ से जाने वाला है !
चाहिए निषाद समाज को सम्मान… काजल निषाद नहीं सहेंगी अपमान
संजय निषाद ने निषाद समाज के सम्मान को लपेटा… काजल निषाद ने तो संजय निषाद की सियासत पर ही अटैक कर दिया !
गढ़ में सीएम योगी क्यों कर रहे प्रचार… काजल निषाद ने परत दर परत अपनी बात रख दी !
जीत का कारवां आगे बढ़ रहा है… कोई है जो देख रहा है… देख रहे होंगे तो सोच रहे होंगे… अबकी बार फिर से गोरखपुर में खेला होने वाला है… धूप ने अंगराई ली… मेहनत ने अपनी हिम्मत दिखाई… जोश ने जज्बात को दिल से निकाल कर… सबको साथ आईए… हम बताएंगे… विकास क्या होता है… हम बताएंगे विकास तो ऐसा होगा… काजल निषाद का ये अंदाज गोरखपुर को भा रहा है… तो काजल की जुंबा पर संजय निषाद के लिए खरी खरी बात… सीधा संदेश है… ऐसा मत कहिए… इस तरह से बदनाम मत कीजिए… जो कह रहे हैं…. वैसा तो है नहीं… धारणा क्यों बना रहे हैं… वैसे संजय निषाद को काजल निषाद ने निषाद समाज के सम्मान के लिए पागल करार दे दिया…
झाबुआ भर निषाद होकर, पउआ पीकर को वोट देते हैं इस बात पर काजल निषाद ने कहा… अपने समाज को बदनाम करने की कोशिश डॉक्टर संजय निषाद यानी हमारे ससुर करते हैं…आजकल बीमार रहते हैं… उनको जिस डॉक्टर ने दवा दिया… उस दवा का असर हुआ है…इसलिए कुछ भी बोल रहे हैं चुनाव के बाद उस डॉक्टर से मिलकर अपने ससुर का इलाज कराउंगी… संजय निषाद पर वार करते करते काजल निषाद ने योगी को भी निशाने पर ले लिया…
काजल कह रही योगी ने तीन बार अपने ही गढ़ गोरखपुर में प्रचार इसलिए किया… क्योंकि उन्होंने निषाद समाज औऱ गोरखपुर के लोगों के लिए कुछ किया ही नहीं… अब लोग भी कह रहे हैं… जीतेंगी… तो काजल निषाद ही….
अब गोरखपुर में मेयर पद का परिणाम किसके पक्ष में जाएगा… ये तो आने वाला वक्त बताएंगे… लेकिन काजल निषाद के फायर अंदाज से संजय निषाद की सियासत तो जल ही रही होगी…