Kanpur में मंच पर Shivpal Yadav खड़े रहे… बगल में दो सपाई आपस में भिड़ गए | खामोश होकर अखिलेश को ‘गुंडे’ कहने वालों को अपना अंदाज दिखा दिया !
बगल में शिवपाल… आपस में क्यों भिड़ गए सपाई ?
विधायक की आंख लाल… सपा नगर अध्यक्ष की आंख लाल… शिवपाल सोच रहे होंगे.. गजबे हाल है भाई ?
एक बार शिवपाल यादव ने बीजेपी को अपने तेवर दिखाए… अखिलेश को गुंडे कहने वालों को अपना अंदाज दिखाया
एक तरफ सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर पर हमलावर बीजेपी की रणनीति को तोड़ने के लिए अपने सियासी अनुभव को पूरा इस्तेमाल कर रहे हैं… लेकिन उनके बगल में खड़े दो सपाईयों ने कुछ ऐसा किया… कि नजर तो शिवपाल की नहीं पड़ी… लेकिन कहने वाले कह रहे हैं… नजर पड़ी… पर इस जगहंसाई खिंचाई वाले दृश्य से खुद के मुंह को मोड़ लिया… मानों कह रहे हों… लड़ों मैं तो तुम्हें देख ही नहीं रहा हूं…. तस्वीर देख रहे होंगे… तो समझने का प्रयास कर रहे होंगे… आखिर कौन हैं… दो माननीय… जो एक दूसरे से नजरे मिलाते तनतनाए हुए हैं… पता किस बात से कोफ्त हैं… सपा के विधायक… लेकिन इनके ऊपर कुछ असर नहीं हो रहा है… आखिर ये भी तो सपा के कानपुर नगर अध्यक्ष हैं… जो भी शिवपाल के सामने सपा विधायक का मुंह लटका हुआ है… अपने नगर अध्यक्ष से भिड़े पड़े हैं… मानों ऐसा कह रहा हो… अरे हटिए… माननीय शिवपाल यादव के पास जाने दीजिए… तो नगर अध्यक्ष कह रहे हो… अरे छोड़िए हमारे में माथे पर क्या ऐसा वैसा लिखा है… जो आपको रास्ता दे… और हम पीछे हट जाए… ऐसे थोड़े होता है… ऐसे तो नहीं हो पाएगा… हुआ भी ऐसा ही…
दरअसल के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह कानपुर आए थे… यहां मेयर पद की प्रत्याशी वंदना बाजपेई के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन करने आए… नके मंच पर पहुंचते ही मिलने वालों की होड़ मच गई… इसी दौरान कैंट से विधायक मोहम्मद हसन रुमी और सपा नगर अध्यक्ष फजल महमूद के बीच भिड़ंत हो गई… दोनों मंच पर खिसकने को लेकर आपस में भिड़ गए… उनके बीच कहासुनी भी हुई… ये सब शिवपाल की मौजूदगी में हुआ… नगर अध्यक्ष फजल महमूद शिवपाल को देखकर शांत हो गए… हालांकि विधायक काफी देर तक गुस्से में मंच पर ही बैठे रहे…
वहीं इन सब दृश्यों के देखने बाद भी सहज होते हुए… शिवपाल यादव ने अखिलेश पर आक्रामक बीजेपी पर बड़ा वार किया… बीजेपी की ओर से अखिलेश यादव पर बनाए गए गीतों को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि उनको गुंडा कहने वाले खुद गुंडे हैं… बीजेपी में झूठा प्रचार करने वालों की कमी नहीं है… निकाय चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाएगी… हार के चलते भाजपाई बौखलाए हुए हैं… निकाय चुनाव में भाजपा को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ेगा…
वहीं पहली बार किसी राजनैतिक मंच पर सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी नजर आईं… उन्होंने शिवपाल सिंह यादव का स्वागत किया… नसीम के प्रचार में साथ आने से सीसामऊ विधानसभा का वोटबैंक भी महापौर प्रत्याशी के पक्ष में आएगा… सपा से महापौर पद का टिकट पहले नसीम सोलंकी को दिया जाना था, लेकिन उन्होंने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था… विधायक की मां खुर्शीदा बेगम भी मंच पर मौजूद थीं…शिवपाल सिंह यादव ने इस मौके पर जनता से अपील की कि इस बार कानपुर नगर निगम में इतिहास रचा जाए और पहली बार सपा की मेयर प्रत्याशी वंदना बाजपेई को जिताया जाए…