ऐसा नहीं देखा होगा कभी…देख लिजिए अभी अभी ! तेंदुए-कुत्ते की दोस्ती…नजर किसकी शिकार पर थी ! पहली बार तेंदुआ-कुत्ता साथ-साथ…बिगड़ेंगे अब हालात ? कलयुग में कुछ भी सकता है…तेंदुए के ऊपर कुत्ता बैठा है ?
ऐसा नहीं देखा होगा कभी…देख लिजिए अभी अभी !
तेंदुए-कुत्ते की दोस्ती…नजर किसकी शिकार पर थी !
पहली बार तेंदुआ-कुत्ता साथ-साथ…बिगड़ेंगे अब हालात ?
कलयुग में कुछ भी सकता है…तेंदुए के ऊपर कुत्ता बैठा है ?
एक गाने का बोल है…समय का पहिया चलता है दिन ढलता है…अब ये तस्वीर ही इसका सबूत है…कोई सोचा था…कभी ये दिन भी आएगा…वैसे समय का बदलाव तो हुआ है..देश में जलवायु परिवर्तन ने कही चीजें बदली हैं….तो ये भी होना कुछ नया नहीं होना चाहिए….आज से 10 साल पहले की बात करें तो कुत्ते हमेशा बिल्ली को शिकार बनाने के लिए दौड़ते थे…लेकिन अब साथ साथ दिख जाते हैं….छिपकली जो कभी जमीन पर नहीं उतरती थी…अब वो भी जमीन पर चलने लगी है…तो ये तस्वीर भी आई है तो नया नहीं है…लेकिन एक बात है जो अब लोगों को समझ लेनी चाहिए…पहले हम इस तस्वीर के बारे में बताते हैं….फिर बताते हैं कि….कैसे ये तस्वीर हमारे लिए मुसीबत बनने वाली है….एक तेंदुआ फंसा हुआ है….मोटा तगड़ा तेंदुआ ऐसा फसा है कि…वो बाहर भी निककलने के काबिल नहीं,..,.,लेकिन फिर इस तेंदुए के पास कुत्ता क्या कर रहा है…वो भी बार बार तेंदुए की सवारी करने के लिए उसकी पीठ पर बैठना चाहता है….तेंदुए की मंशा तो कुत्ते के कत्ल की हो सकती है…लेकिन कुत्ते की मंशा उसे अपना घोड़ा बनाने की है…जो तस्वीर हमे बता रही है…हम उसी पर बात कर रहे हैं….इन दोनों के सिवा पानी भी पूरी तरह लवाब में है…अगर नीचे गिरे तो पानी में गिर जाएंगे…कुत्ता सामने जाएगा तो मौत के मुंह में चला जाएगा..शायद इसिलिए पीछे ही लटका पड़ा है….अब तेंदुए को ही देख लो…पीछे निकल नहीं सकता…पैर जमीन पर नहीं हैं…आगे निकल नहीं सकता क्योंकि पेट फंस चुका है…जिस भूख को मिटाने के लिए कुत्ते के पीछे तेंदुआ भागा था..वो कामयाब नहीं हुआ और तेंदुआ एक पाइप में फंस गया….लेकिन इस तस्वीर के बाद से ये साबित हो जाता है कि…कि माजरा पूरा क्या है..क्या तेंदुआ शिकार पर था…या फिर दोनों साथ में रहते हैं…इसका हम खुलासा करते हैं…लेकिन उससे पहले जानिए की इस तस्वीर को क्या मायने हैं….
दरअसल आजकल जंगली जानवर आबादी वाले इलाकों में आ रहे हैं….उसके पीछे की पूरा जिम्मेदारी है…जंगलों का कम होना…और जलवायु का बदलना…भूख तो सभी को लगती है…जिसकी जो खुराक है वो उस ओर जाता है….चाहें इंसान हो या फिर जानवर…तेंदुआ भी यही करने निकला था…लेकिन उसे नहीं पता था..कि…ये मुश्किल में फंसने वाला है…..अब तो लगता है कि…सनी देओल ने एक फिल्म में बाते कहीं थी..वो भी गलत होने गया है… सन्नी देओल ने कहा था कि..सौ कुत्ते मिलकर भी एक शेर का शिकार नहीं कर सकते…लेकिन जब वक़्त बुरा होता है न, तब एक कुत्ता भी शिकार कर देता है…यक़ीन न हो तो देख लो…कुत्ता शेर की पीठ पर है…जो कभी नहीं हो सकता था..वो हो रहा है…अब चलिए आपको बताते हैं कि..ये वीडियो हैं कहा का…और कैसे ये सीन कैमरे में कैद हो गया….और अब इस तस्वीर की हकीकत क्या है…एक एक कर हम आपको बताएंगे कि…कैसे इस तस्वीर को कैमरे में कैद किया गया है…..उत्तराखंड के काशीपुर में शिकार के लिए तेंदुआ ने एक कुत्ते का पीछा किया… इस दौरान कुत्ता जान बचाने के लिए एक बोरवेल में कूद गया… जिसके पीछे तेंदुआ ने भी बोरवेल में छलांग लगा दी…..जिससे दोनों बोरवेल में फंस गए…. सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू के लिए जैसे ही जाल फेंका….तेंदुआ लंबी छलांग लगाकर जंगल की ओर भाग गया…जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है….