यूपी में लॉकडाउन के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए मुकदमों की सुनवाई शुरू होने जा रही है । कोर्ट परिसर में आंतरिक कनेक्टिविटी से अदालतें चलेंगी और इसके लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं होगी । गुरुवार को एक सॉफ्टवेयर तैयार कर उसे लॉन्च किया गया है ।

अब लखनऊ पीठ सहित इलाहाबाद हाईकोर्ट एवं प्रदेश की जिला अदालतों में वीडियो कांफ्रेंसिंग से मुकदमों की सुनवाई हो सकेगी ।कहा जा रहा है कि ये तैयारी कोरोना वायरस से निपटने के लिए की गयी है । इसके लिए अलग से संसाधनों की आवश्यकता नहीं पड़ेगी । इस सेवा को विस्तार देने की प्रक्रिया जारी है । शीघ्र ही सॉफ्टवेयर आधारित कोर्ट कार्य करने लगेगी ।

इससे पहले हाईकोर्ट ने 18 अप्रैल को कोरोना वायरस से पीड़ित जिलों को छोड़कर प्रदेश की जिला अदालतों को खोलने का निर्णय लिया था । लेकिन कोरोना वायरस को लेकर कई जिलों से प्रतिकूल रिपोर्ट आने के बाद अदालतों को खोलने का निर्णय अब वापस ले लिया गया है । अब इस संबंध में 27 अप्रैल को आगे की कार्य योजना पर विचार कर निर्णय लिया जायेगा ।