कोरोना संकट काल में यूपी समेत देशभर में तमाम स्कूल बंद है । छात्र-छात्राएं घर में बैठकर ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं । लेकिन लगता है कुछ स्कूल शासन-प्रशासन के आदेश की धज्जियां उड़ाने के लिए बेताब हैं । ऐसा ही एक स्कूल राजधानी लखनऊ में है । जिसका नाम LPS है । इस स्कूल का एक ऑडियो वायरल हुआ है जिसमें प्रबंधन अपने शिक्षकों को स्कूल आने का आदेश तो देता ही है लेकिन अटेंडेंस बुक पर साइन करने के लिए नहीं कहता है ।

ऑडियो-1: शिक्षकों को स्कूल आना है

LPS स्कूल के ऑनर SP सिंह है, जो लगता है अपनी स्कूल को सरकार की गाइडलाइंस के हिसाब से नहीं खुद के मुताबिक चला रहे हैं । ये ऑडियो जिसमें आवाज किसी महिला शिक्षक की है उन्होंने स्कूल के तमाम शिक्षको को आदेश दिया कि वो सभी सुबह 8.30 बजे स्कूल आए । हस्ताक्षर ना करें, हर टीचर को अलग अलग क्लास रूम में बैठकर ऑनलाइन क्लास लेनी है । इसके अलावा भी कई आदेश दिए गए ।

ऑडियो-2: शिक्षक ऐसे लेंगे ऑनलाइन क्लास

अब जबकि ये ऑडियो वायरल हुआ है तो ऐसे में सवाल उठता है क्या LPS स्कूल शिक्षकों की जिंदगी से खिलवाड़ नहीं कर रहा है ? क्या स्कूल की अपनी गाइलाइंस है ?