सात दिसंबर को मेरठ में होने जा रही रालोद की रैली में चौधरी जयंत सिंह के साथ सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव मंच साझा कर सकते हैं। दोनों के बीच गठबंधन हो चुका है और सीटों के बंटवारे पर बस अंतिम मुहर लगना बाकी है। हालांकि सहमति लगभग बन चुकी है।

मेरठ के कस्बा दबथुवा में दो दिसंबर को रालोद की संकल्प रैली प्रस्तावित थी। अब यह रैली सात दिसंबर को होगी। दरअसल रालोद और सपा के बीच चुनावी गठबंधन में सीटों के बंटवारे पर अभी बात चल रही है। लगभग 36 सीटों पर फाइनल सहमति होने की चर्चा है जबकि अभी चार और सीटों पर रालोद के दावे की बात सामने आ रही है।

चर्चा है कि रालोद अपनी सीटों का आंकड़ा चालीस या उसके पार करना चाहता है। इसी को लेकर लगातार बात चल रही है। माना जा रहा है मेरठ की रैली तक सीटों के बंटवारे पर अंतिम मुहर लग जाएगी। पूर्वांचल की कुछ सीटें भी रालोद की देने की बात चल रही है। सात दिसंबर की रैली को सफल बनाने के लिए रालोद अतिरिक्त ताकत लगा रहा है। चर्चा है कि इसी रैली के मंच पर जयंत और अखिलेश एक साथ होंगे और विधिवत रूप से एक साथ गठबंधन के चुनावी प्रचार का आगाज कर देंगे।